-->
इंदौर:शहर में आज जगह-जगह चली यातायात सुधार की मुहिम.

इंदौर:शहर में आज जगह-जगह चली यातायात सुधार की मुहिम.

इंदौर डेस्क

यातायात में बाधक दुकानों के शेड, अतिक्रमण, ओटले और अन्य बाधाएं हटाई गई- फुटपाथ पर रखे सामान भी किए गए जप्त.

इंदौर-कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के  निर्देश पर आज इंदौर शहर में यातायात को सुगम बनाने जगह-जगह मुहिम चलाकर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस आदि के सहयोग से की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में यातायात में बाधक दुकानों के शेड, अतिक्रमण, ओटले और अन्य बाधाएं हटाई गई। फुटपाथ पर रखे सामान भी जप्त किए गए।
बताया गया कि आज झोन 15 में रंजीत हनुमान मंदिर से स्कीम नम्बर 71 सेक्टर B मेन रोड़ तथा रंजीत हनुमान मंदिर से आदित्य हॉस्पिटल तक मेन रोड  पर ट्रैफिक के सुगम आवागमन हेतु संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमें संयुक्त दल द्वारा  दुकानों , मकानों, सड़क  पर अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। दल द्वारा फुटपाथ पर रखे एक ट्रक सामान को जप्त किया गया।
 साथ ही 15 दुकानों के   शेड के अतिक्रमण हटाये गए। ट्रैफिक विभाग द्वारा लगभग 50 वाहनों को चेतावनी दी गई। संयुक्त कार्यवाही में एसडीएम श्रीमती सीमा मौर्य, निगम से  झोनल अधिकारी श्री सुनील सिंह जादौन , एआरओ श्री सुरेंद्र खरे, सहायक श्री सर्वेश तिवारी, अतिक्रमण रिमूवल दस्ते से श्रीराजेंद्र यादव उपस्थित थे।
 इसी तरह यातायात सुधार एवं यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से झोन क्रमांक 02 में राजमोहल्ला झोन के अन्तर्गत मच्छी बाज़ार से दरगाह चौराहा तक ओटले और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। 
इस कार्रवाई में दुकानों के बाहर फुटपाथ से अस्थायी निर्माण हटाये गए एवं सड़क से लगभग 02 ट्राले सामान ज़ब्त किये गए। दुकानों के बाहर सामान रखने पर कुल 17 हजार 500 रुपये की चालानी कार्यवाही भी की गई। संयुक्त कार्यवाही में एसडीएम श्री राकेश परमार, यातायात थाना प्रभारी सीमा भंडारी,  नगर निगम जोनल अधिकारी श्री विनोद अग्रवाल, सहायक श्री मयंक बेतव एवं रिमूवल प्रभारी श्री विनीत तिवारी सहित निगम की टीम एवं यातायात की टीम उपस्थित रही।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->