सैलाना:आंगनवाड़ियों में ठेकेदार द्वारा परोसा जा रहा घटिया खाना, बच्चों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़।
Thursday, January 9, 2025
Edit
सैलाना-मामला नगर की आंगनवाड़ियों में भोजन ठेकेदार द्वारा परोसे जा रहे भोजन की घटिया क्वालिटी का है।
आंगनवाडी पर भोजन की क्वालिटी को लेकर वार्ड क्रमांक 2 पार्षद सलोनी प्रशांत मंडोत व वार्ड क्रमांक 3 भाजपा पार्षद कुलदीप कुमावत द्वारा क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों पर परोसे जा रहे भोजन की घटिया क्वालिटी की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी सैलाना से की है।
पत्र के माध्यम से पार्षद द्वारा बताया गया कि सैलाना नगर के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर भोजन देने के नाम पर बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है ।भोजन की क्वालिटी पूरी तरह निम्न स्तर की है और ठेकेदार द्वारा बच्चों को इस प्रकार का भोजन देकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
आंगनवाड़ी केंद्र पर सप्ताह के प्रत्येक दिन परोसे जाने वाला भोजन मेनू तय रहता है ।किंतु ठेकेदार द्वारा उक्त सूची अनुरूप भोजन नहीं दिया जा रहा वह प्रतिदिन अपनी मन मर्जी से भोजन तैयार कर भिजवा रहा है। जो केवल पानी वाली दाल ,जली हुई रोटी व घटिया किस्म के चावल केवल हल्दी नमक डालकर बच्चों के लिए भिजवा रहा है। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
पार्षद ने पत्र द्वारा मांग की है कि समस्त आंगनवाड़ी में बच्चों को दिया जा रहे भोजन की जांच की जावे एवं भोजन ठेकेदार का टेंडर निरस्त किया जाए।
महिला बाल विकास अधिकारी क्यों बने रहे अंधे?
मा मले में यह भी सोचने वाली बात है कि आखिर अधिकारी सुपरवाइजर क्या कर रहे हैं। क्या इन्हें ऑफिस में बैठकर हवा खाने के लिए ही रखा गया है। या इन अधिकारियों के भी कोई नफे नुकसान ठेकेदार के साथ जुड़े हुए हैं जो ये इतने समय तक ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी को सहन करते रहे।
भोजन को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है ठेकेदार को इस संबंध में तीन दिवस का नोटिस दिया है उचित जवाब न आने की स्थिति में ठेकेदार का ठेका निरस्त किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी मिश्रा।