-->
सैलाना:जनसेवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम सैलाना एसडीएम को सोपा ज्ञापन।

सैलाना:जनसेवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम सैलाना एसडीएम को सोपा ज्ञापन।

रतलाम डेस्क

ज्ञापन के माध्यम से जनसेवा मित्रों ने अटल ग्रामीण सेवा सदन में रोजगार प्रदान करने की मांग की।

सैलाना-जनसेवा मित्रों द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन ने अटल बिहारी वाजपई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा प्रदेश में 9300 मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों की भर्ती की गई थी,जो प्रशासन व नागरिकों के बीच सेतु का कार्य कर रहे थे। सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंचाने का कार्य करते थे जैसे लाडली बहन योजना,मतदाता जागरूकता अभियान व आदिवासी आहार अनुदान जैसे तमाम योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जब प्रदेश भर के ग्राम पंचायत में ग्राम सहायक सचिव व सचिव हड़ताल पर थे उसे समय जनसेवा मित्रों ने कार्य किया। जिसकी प्रशंसा तत्कालीन मुख्यमंत्री जी ने की कई बार की यहां तक कि मुख्यमंत्री जी ने जनसेवा मित्रों को अपनी आंख,नाक,कान तक कहा था। परंतु वर्तमान में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र 1 साल से सरकार के साथ कार्य करने के बाद से बेरोजगार होकर रोजी-रोटी के लिए भटक रहे हैं जबकि विधानसभा चुनाव से पूर्व बूथ कैंपेन 2 में मुख्यमंत्री जी द्वारा नई सरकार में भी जनसेवा मित्रों की सेवा लगातार जारी रखने का वादा किया था।
अभी हाल ही में वर्तमान सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वी जयंती पर सभी ग्राम पंचायतों में अटल ग्राम सेवा सदन खोले जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसके माध्यम से सरकार शासन की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कह रही है यह वही कार्य है जो पूर्व मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों द्वारा किया जा रहा था जिसका जनसेवा मित्रों को अलग-अलग विभागों द्वारा कई बार प्रशिक्षण भी दिया गया है व 1 वर्ष का कार्य अनुभव भी है इसलिए इस कार्य को कराने के लिए शासन को अलग से प्रशिक्षण में धन व समय का भी व्यय नहीं करना पड़ेगा। जिससे शासन के समय व धन की भी बचत होगी और 9300 युवाओं को पुनः रोजगार मिल सकेगा। 
इस प्रकार अटल ग्राम सेवा सदन में व अन्य भर्ती में प्राथमिकता देकर जन सेवा मित्रों को रोजगार प्रदान करने की मांग की ।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->