जोबट एवं अलीराजपुर में रेलवे टर्मिनल पाईट बनाने के लिए हुई बैैैठक
Thursday, January 9, 2025
Edit
संवाददाता- वैभव जाधव
अलीराजपुर-अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार जिले में उद्योग संवर्धन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे । इसी कड़ी में आज वीसी के माध्यम से डिप्टी कमिशनर वाणिज्य एवं रेल विभाग अभिषेक सिंह के साथ वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित की गई । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि बताया कि जिले में कपास ,उर्वरक ,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं डोलामाइट उद्योग एवं अन्य आधारभूत उद्योग के कच्चे माल के आवागमन के लिए एवं बडे मार्केट से सीधे जुडने के लिए सुगम रेलवे एवं रोड कनेक्टिविटी की अधिक आवश्यकता है ।
बैठक में उपसंचालक कृषि सज्जन सिंह चौहान , प्रभारी सहायक संचालक उद्यानिकी कैलाश चौहान , सहायक संचालक उद्योग विभाग रोहित भिंडे जुड़े । बैठक में जोबट एवं अलीराजपुर में उद्योग एवं व्यापार को गति प्रदान करने के लिए रेलवे टर्मिनल पाईट बनाए जाने के विषय पर चर्चा हुई । जिस पर सकारात्मक निर्णय लेने के निर्देश डिप्टी कमिशनर द्वारा दिए गए ।