अलीराजपूर मे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Thursday, January 9, 2025
Edit
संवाददाता- वैभव जाधव
अलीराजपुर-भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के एमएसएमई डीएफओ इंदौर एवं जिला प्रशासन अलीराजपुर द्वारा शासकीय आईटीआई अलीराजपुर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से कुम्हार, ताला बनाने एवं अस्त्र निर्माता ट्रेड से जुड़े हुए हितग्रहियों को विश्वकर्मा योजना के विषय में जानकारी प्रदान की गईं।
कार्यक्रम की रूप रेखा रखते हुए सहायक निदेशक विकास द्वारा बताया गया कि यह योजना पारंपरिक कारीगरों के कौशल संवर्धन और सशक्तिकरण हेतु भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल संवर्धन, आर्थिक सशक्तिकरण और समग्र विकास को बढ़ावा देना है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अलीराजपुर के महाप्रबंधक एस एस कवचे द्वारा योजना में रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई।
एनएसडीसी के क्षेत्रीय समन्वयक राजू द्वारा योजना में पारंपरिक कारीगरों को दी जा रही ट्रेनिंग की विस्तृत जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश जी द्वारा लाभार्थियों को योजना के वित्तीय लाभों के संबंध में जानकारी दी गई, अंत में गौरव गोयल, सहायक निदेशक द्वारा योजना से संबंधित विभिन्न जिज्ञासाओं पर सभी प्रतिभागियों से विस्तृत चर्चा की गई । कार्यक्रम के दौरान रोहित भिंडे, प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम का समन्वय किया गया । कार्यक्रम में आईटीआई, जिला उद्योग केंद्र एवं सेडमैप से अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में 75 से ज्यादा लाभार्थियों द्वारा भाग लिया गया ।