-->
इंदौर:यातायात को सुगम बनाने के लिये राजस्व, पुलिस और  नगर निगम के संयुक्त अमले द्वारा की गई कार्यवाही।

इंदौर:यातायात को सुगम बनाने के लिये राजस्व, पुलिस और नगर निगम के संयुक्त अमले द्वारा की गई कार्यवाही।

इंदौर डेस्क

नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों से वसूला जुर्माना।

इंदौर-कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश अनुसार इंदौर में यातायात सुगम बनाने हेतु राजस्व, पुलिस और नगर निगम के अमले की कार्रवाई सतत जारी है। इसी क्रम में आज जोन 18 अन्तर्गत अग्रसेन चौराहे से शंकरबाग होते हुए छावनी पुल तक ट्रैफिक के सुगम आवागमन हेतु संयुक्त कार्यवाही की गई। नगर निगम एवं पुलिस विभाग द्वारा दुकानों के सामने और सड़क  पर नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 6000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही 15 टू व्हीलर वाहनों को जप्त किया गया। इस दौरान अमले द्वारा 36 दुकानों के शेड और 20 दुकानों के सामने के ओटले हटाये गए।
 ट्रैफिक विभाग द्वारा लगभग 50 वाहनों को चेतावनी भी दी गई। अपर कलेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में की गई इस संयुक्त कार्यवाही में एसडीएम श्री ओम नारायण सिंह, एसीपी श्री तुषार सिंह, टीआई श्री सतीश पटेल, श्री निरी परिहार, झोनल अधिकारी श्री निर्माता हिंडोलिया, श्री पंकज यादव, स्वास्थ निरीक्षक श्री विजय यादव, रिमूवल अधिकारी श्री बबलू कल्याणे आदि उपस्थित थे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->