रतलाम:जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद की बैठक संपन्न
Monday, January 6, 2025
Edit
रतलाम-जिला पुरातत्व, पर्यटन संस्कृति परिषद की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिले के धोलावाड़ इको टूरिज्म क्षेत्र के विकास तथा शहर के गुलाब चक्कर सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गई। इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, एसडीएम श्री अनिल भाना, सहायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण पाठक, श्री प्रतीक दलाल, फिल्म निर्माता श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।
बैठक में शहर के नजदीक धोलावाड़ इको टूरिज्म क्षेत्र के विकास पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि धोलावाड़ पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए पुनः निविदा आमंत्रित की जाए। रतलाम शहर के पुरातात्विक ऐतिहासिक महत्व के स्थानों पर पूर्व में आयोजित की जाने वाली हेरिटेज वाक को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।
पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गुलाब चक्कर के सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा की गई। लोक निर्माण विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। गुलाब चक्कर पर आकर्षक लाइटिंग के लिए प्रेजेंटेशन भी देखा गया जिसको आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा प्रदर्शित किया गया था। फिल्म निर्माता श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ के सुझाव पर कलेक्टर द्वारा जिले के पर्यटक स्थलों की डॉक्यूमेंट्री निर्माण का भी निर्णय लिया गया जिसके लिए राशि का प्रावधान जन सहभागिता से किया जाएगा।