इंदौर : संस्था कर्मअधीन द्वारा किया गया महाआरती व भंडारे का आयोजन
Saturday, January 25, 2025
Edit
इंदौर - श्री राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर संस्था कर्मअधीन द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
अटल द्वार पर हुए इस आयोजन में हजारों की संख्या में धर्मावलंबी उपस्थित हुए एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती कर धर्मलाभ लिया। महाआरती के पश्चात उपस्थित धर्मावलंबियों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया।
संस्था कर्मअधीन के अभिषेक मिश्रा ने बताया कि - प्रभु श्री राम की कृपा से आयोजन सफल रहा। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में धर्मावलंबी उपस्थित हुए एवं महाआरती एवं प्रसादी का लाभ लिया।