-->
अलीराजपूर प्रेरणा उत्‍सव के अंतर्गत राजवाडा परिसर में हुआ नाट्य कार्यक्रम का आयोजन

अलीराजपूर प्रेरणा उत्‍सव के अंतर्गत राजवाडा परिसर में हुआ नाट्य कार्यक्रम का आयोजन

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता-वैभव जाधव

अलीराजपुर- गोड नायिका रानी दुर्गावती जी की जन्‍मशती के अवसर पर प्रदेश के 89 जनजातीय विकास खंडो के साथ अलीराजपुर के सभी विकासखंडों में रानी दुर्गावती जी की जीवन गाथा का चित्रण नाटिका एवं साउण्‍ड एवं लाईट शो के माध्‍यम से किया जा रहा है । अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों  की उपस्थिति में अलीराजपुर के राजवाडा परिसर में जीवन गाथा का चित्रण कलाकारों द्वारा किया गया ।
इस नाट्टय चित्रावली के माध्‍यम से रानी दुर्गावती जी के जीवन के महत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओं का सजीव चित्रण कालाकारों द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्‍जवलन कर किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन  जितेन्‍द्र तंवर द्वारा किया गया । राजवाडा परिसर में हुई इस नाट्य प्रस्‍तुति को सागर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्‍तुत किया गया । सागर से आए कलाकारों के दल के प्रमुख श्री अभिषेक दुबे थे । प्रेरणा उत्‍सव के अंतर्गत इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप विधायक प्रतिनिधि  दिलीप चौहान ,मंडल अध्‍यक्ष गीरिराज मोदी , तहसीलदार श्रीमती सविता चौहान ,नायब तहसीलदार सुश्री सरिता बलेचा , जनजातीय विभाग क्षेत्र संयोजक राम नारायण राठौड  सहित अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->