-->
अलीराजपुर में पुलिस परेड ग्राउंड पर कोरोना कर्मवीर योद्धा पदक अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ

अलीराजपुर में पुलिस परेड ग्राउंड पर कोरोना कर्मवीर योद्धा पदक अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता-वैभव जाधव

अलीराजपूर-पुलिस परेड ग्राउंड आलीराजपुर मे कर्मवीर योद्धा पदक समारोह केबिनेट मंत्री नागरसिह चौहान के अतिथय मे हूआ सम्पन्न कोरोना कर्मवीर योद्धा पदक अलंकरण समारोह का आयोजन
अलीराजपुर पुलिस के 107 अधिकारी /कर्मचारियो को म.प्र. शासन द्धारा कर्मवीर योद्धा पदक प्रदान कर अलंकृत किया गया 
 सोमवार को दिनांक 20.01.2025 को कर्मवीर योद्धा अलंकरण समारोह का स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड अलीराजपुर मे मुख्य अतिथि  मंत्री नागरसिंह चौहान  अनुसूचित जाति कल्याण म.प्र. शासन विशिष्ट अथिति सेना पटेल विधायक जोबट, जिला कलेक्टर डाक्टर  अभय अरविन्द बेडेकर, संतोष पोरवाल जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी 
अलीराजपुर की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ ।

अलंकरण समारोह मे मुख्य अतिथि नागरसिहं चौहान ने संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना  काल के दौरान  पुलिस विभाग ने बहुत ही सेवा भाव से कार्य किया एवं गुजरात राज्य की सीमा अलीराजपुर जिले से लगी होने से लगभग 44 हजार लोगो को सुरक्षित बार्डर पार करवाकर संसाधन उपलब्ध करवाकर सुरक्षित उनके घर पहूँचाने का कार्य किया मंत्री जी द्धारा बताया गया कि कोरोना काल के दौरान स्वयं के द्धारा भी अपने परिवार के कई परिजनो को खोया था कोरोना काल मे पुलिस ने उत्कृष्ट सेवा भाव का काम करते हुए अपने कई साथी खोये किन्तु फिर भी सेवा भाव मे कोई कमी नही रखी गई । 

समारोह को संबोधित करते हुए संतोष पोरवाल जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अलीराजपुर द्धारा कोरोना काल मे किये गये पुलिस के कार्यो की सराहना की गई ,
जिला कलेक्टर डाँक्टर  अभय अरविन्द बेडेकर ने बताया कि पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर उच्च कोटी का सेवा भाव रखते हुए अपनी सुरक्षा की परवाह न करते हुए जनता के लिये सेवा भाव मे कोई कमी नही रखी । वह दिन हमे हमेशा पुलिस की कर्त्तव्य परायणता के लिये स्मरण रहेगा 
 पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास व्दारा कोरोना काल मे पुलिस व्दारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुए उस संकट काल मे पुलिस तथा उनके परिजनो व्दारा किये गये त्याग व समर्पण को याद कर नमन किया गया।  अलंकरण समारोह मे कर्मवीर योद्धा पदक मय प्रमाण पत्र के मुख्य अतिथि मंत्री नागरसिह चौहान  ने समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणो को प्रदान किये गये ।

उल्लेखनीय है कि ऐसे पुलिस कर्मी जो अब स्वर्गीय हो गये है उनके परिजनो को भी पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रदीप पटेल ने किया गया। उक्त कार्यक्रम मे रक्षित निरीक्षक ईनोद रंधावा, जिले के समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल तंवर व्दारा किया गया । तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ पुलिस बैण्ड पार्टी व्दारा किया  गया।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->