-->
ग्राम बोरझाड़ के दो सगे भाई एक परिवहन उप निरीक्षक तो दूसरा लेखा सेवा अधिकारी बना।

ग्राम बोरझाड़ के दो सगे भाई एक परिवहन उप निरीक्षक तो दूसरा लेखा सेवा अधिकारी बना।

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता- वैभव जाधव

बधाईया देने वाले का ताता

आम्बूआ-ग्राम बोरझाड निवासी प्रजापत समाज के शिक्षक दंपति जयंतीलाल गोयल एवं भारतीय गोयल के दोनों पुत्रों ने एमपीपीएससी की 2022 की उच्च कोटि के पद पर चयन हुआ है !परीक्षा में विद्या भारती मालवा द्वारा मार्गदर्शित धार विभाग के सरस्वती शिशु मंदिर, सीबीएसई दशहरा मैदान आलीराजपुर के पूर्व छात्रो ने एमपीपीएससी -2022 की परीक्षा में परचम लहराया व छोटे से ग्राम बोरझाड के साथ अपने परिवार व विद्यालय का नाम मध्य प्रदेश में लहराया।
जहां वैदिक जयंतिलाल गोयल ने परिवहन उप निरीक्षक अधिकारी व छोटे भाई अवधेश जयंतिलाल गोयल ने अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी का पद अपनी लगन व मेहनत से प्राप्त किया।
ज्ञातव्य है कि दोनों भाईयों ने हिन्दी माध्यम से कक्षा 10 तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर आलीराजपुर में की व सन 2010 में आलीराजपुर जिले की प्रावीण्य सूचि में प्रथम स्थान प्राप्त किया था वहीं छोटे भाई ने 2011 में जिले की प्रावीण्य सूचि में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। दोनों भाइयों के चयन होने पर ग्राम बोरझाड एवं आम्बूआ हाबुसिंह चौहान, रायसिंह सोलंकी, अजमेरसिंह रावत एडवोकेट, महेश खंडेलवाल, अध्यापक राम सहाय अहिरवार , छगनसिह भिंडे, कांतिलाल गोयल, चिमनलाल वरिया आदि लोगों ने गोयल परिवार के सदस्यों को बधाई दी!

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->