-->
न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल सकरावदा में हर्सोउल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल सकरावदा में हर्सोउल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रतलाम डेस्क 

सैलाना/सकरावदा-आदिवासी अंचल में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल सकरावदा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसुराम जी निनामा जिला पंचायत उपाध्यक्ष । विशेष अथिति विक्रम जी शर्मा जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन। दानदाता कमलेश जी जाट, सर्वप्रथम अथितियों द्वारा भारत माता की पुजा अर्चना कर 108 दीपों को प्रज्वलित कर भव्य महाआरती की गईं। साथ ही स्कूल के नन्हें नन्हें बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। व भारत माता के जयकारो के साथ वातावरण झूम उठा।सांस्कृतिक मंच से बच्चों ने पैरामिड,समूह नृत्य ,सोशल मीडिया पर आधारित नाटक आदि अनेक प्रस्तुति दी एवं इसके पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया । गांव के सभी गणमान्य नागरिक  एवं आसपास के अभिभावको ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया नन्हे मुन्ने बच्चों ने लव कुश की वेशभूषा धारण कर हम वन के वासी नगर जगाने आए हैं यह गीत सुन गांव वाले झुम उठे । केसुराम निनामा ने संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को महान बना सकती है अपना लक्ष्य बनाकर रखें।अपना परिवार गांव और जिले का नाम रोशन करें। नन्हे मुन्ने बच्चों को कार्यक्रम पर प्रोत्साहन हेतु उपहार राशि प्रदान की गई ।विक्रम जी शर्मा ने कहा कि विद्यालय के बच्चों का प्रदर्शन देख प्रफुल्लित हुए विद्यालय में शिक्षा के साथ जो संस्कार मिला है वास्तव में आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही जरूरत है छोटे से गांव में इतना शानदार प्रदर्शन बच्चों ने किया उसके लिए सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए बधाई प्रेषित की । कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रकाश जी जाट ने किया।कार्यक्रम का आभार व्यक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र जाट ने किया ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दीपेन्द्र धभाई,पूजा परमार, जया शर्मा, नेहा जाट उपस्थित रहे एवम गांव के सभी गणमान्य नागरिक, माताएं, बहनें ,युवा लड़के, लड़कियों सभी रात के 12 बजे तक कार्यकर्म में उपस्थित रहे ।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->