पूर्व विधायक मुकेश पटेल के दृवारा इस वर्ष भी अलीराजपुर के पास ग्राम ककराना में नर्मदा जयंती के अवसर पर 551मीटर लंबी चुनरी आढाई गई
Wednesday, February 5, 2025
Edit
संवाददाता- वैभव जाधव
अलीराजपूर- नर्मदा जयंती,ककराना में नर्मदा नदी के तट पर त्वदीय पाद पंकजम् नमामि देवी नर्मदे के जयकारे गूंजे,,
7,मोटर बोट व 10 नावो के सहारे उतर से दक्षिण तट पहुचकर माँ नर्मदा को ओढाई 551मीटर लंबी चुनरी,,,
वैधनाथ मदीर समिती करती हे आयोजन ,
आलीराजपुर,,त्वदीय पाद पंकजम् नमामि देवी नर्मदे के जयकारे के साथ मगंलवार को जिले के सोंडवा विकास खंड के नर्मदा तट ग्राम ककराना गुंजायायन हो उठा,, जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम ककराना मैं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित नर्मदा मैया की चुनरी यात्रा और महा आरती हवन, कन्याभोज, भन्डारे मैं सैकड़ो श्रद्धालु सम्मिलित हुए,,,
इस दोरान श्रद्धालुओं ने नर्मदा मेया को 7,मोटर बोट व 10 नावो के सहारे उतर से दक्षिण तट पहुचकर माँ नर्मदा को ओढाई 551मीटर लंबी चुनरी ओढाई , आपको बतादेकी वर्षो से पूर्व विधायक मुकेश पटेल माँ नर्मदा को चूनरी ओढाई जाती है, इस वर्ष भी मुकेश पटेल पत्नी परीवार सहीत नर्मदा माँ व चुनरी का पूजन कर नावो के सहारे ओढाई गई,,,,
ककराना मंदीर के महंत रामादास महाराज पुर्व विधायक मुकेश पटेल परिवार, जिला पचांयत अध्यक्ष प्रतिनिधी जयपाल खरत, कलेक्टर डाँ अभय बेडेकर, ऐस पी, राजेश व्यास, पूर्व नपा अध्यक्ष रितेश डावर, जिला काग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, दीपक दीक्षीत, घोटु वाणी आदी को पंडित अन्तिम त्रिवेदी ने माँ नर्मदा को ओढाई जाने वाली चुनरी का विधि व्रत पूजन कराकर उसे उत्तर तरफ से दक्षिण तक की ओर मोटर बोट व नाव के सहारे ले जाया गया, दक्षिण तट पर चुनरी की विधिवत पूजा कर वापस लोट कर माँ नर्मदा की आरती उतारी गई, ऐवम पंचकुन्डीय यज्ञ की पुर्णाआहुती के पश्चात, कन्या पुजन कर भन्डारे का आयोजन किया गया,, माँ नर्मदा के उतरी तट पर स्थित शिव मन्दीर के समक्ष हवन पुजन, भजन किर्तन के वातावरण मे श्रदालूओ ने स्नान कर नर्मदे हर के जयकारो के साथ माता की स्तुति की,
दोपहर दो बजे मन्दीर मे चुनरी यात्रा आरंभ हुई जिसमें वैधनाथ मदीरं ककराना समिति के सुमारिया डावर, राजू राठोड, किरता भाई, कमलेश बामनिया, दीपक राठोड, गोपाल भावसार, देवेन्दृ, मितलेश डावर, पवन भावसार बरकत सोलकी,निर्मल चादंमल शंक भाई,मिश्रीलाला राठोड , आदी भक्तो का विशेष सहयोग रहा,,
देर शाम को दीपो की मालाएं नर्मदा नदी मे की प्रवाहित
माँ नर्मदा वैधनाथ मन्दीर पर आयोजित कार्यकृम मे सरदार सरोवर बाधं के डुब श्रेत्र के ग्राम झंडाना, कुलवट, महलगाँव, के अलावा आसपास के गाँव आलीराजपूर,सोडवा,,वालपुर,डही,गुनेरी नानपुर, देलवानी, उमराली, से बडी सख्याँ मे श्रदालूओ ने नर्मदानदी मे स्नान कर महा आरती व भन्डारे की महा प्रसादी का लाभ लिया शाम ढलतेही श्रदालूओ के दृवारा दीपो की मालाएंनर्मदा जल मे पृवाहित की,,,,
स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों आदि ने भी प्रसादी ग्रहण की
मां नर्मदा जयंती पर आयोजित चुनरी यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस बन तैनात था साथ ही नावों पर भी SDM, SDOP, के साथ ही पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी प्रकार की कोई घटना ना घट जाए।