सैलाना:हिंदू संगठन व सर्वहिंदू समाज ने ज्ञापन के माध्यम से मृत गोमाता की समाधि हेतु एसडीएम सैलाना से की भूमि आवंटित कराने की मांग।
Monday, February 10, 2025
Edit
सैलाना-सर्वहिंदू समाज द्वारा तहसील कार्यालय सैलाना पर एकत्रित होकर सैलाना एसडीएम मनीष जैन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की सैलाना नगर में मृत गोमाता की समाधि हेतु कोई उचित स्थान नहीं है नगर की एक मात्र गोशाला जिसमें सैकड़ों की संख्या में गोमाता है गौशाला की इन गोमाता की मृत्यु हो जाने पर उनकी समाधि का कोई उचित स्थान नहीं है अतःउचित भूमि की व्यवस्था शासन द्वारा की जाए।
वर्तमान में गौशाला में गोवंश की मृत्यु होने पर कई वर्षों से मजबूरन गाड़ी बुलाकर उनको बदनावर भेजा जाता है जिसमें अधिक राशि खर्च होती है जिससे गौशाला का आर्थिक रूप से नुकसान भी होता है और पूर्व में भी एसडीएम सैलाना व जिला कलेक्टर को कई बार अवगत कराया गया किंतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
एक और मध्य प्रदेश शासन द्वारा गौ माता के लिए नई-नई घोषणाएं की जा रही है गो हित में पहल चलाई जा रही है एवं संपूर्ण मध्य प्रदेश में गोचर भूमि को भू माफियों से मुक्त कराई जा रही है वहीं एक और उसी मध्य प्रदेश के नगर सैलाना में मृत गौमाता की समाधि हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु कई बार ज्ञापन दिए जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है ।
यह हिंदू समाज की आस्था से जुड़ा गंभीर मुद्दा है इस विषय पर उचित कार्यवाही न करना प्रशासन की उदासीनता को प्रदसीत करता है जिससे हिंदू संगठन एवं समस्त हिंदू समाज क्रोधित है हिंदू संगठन एवं समस्त हिंदू समाज श्रीमान से निवेदन करता है कि नगर में स्थित गौशाला की मृत गोमाता की समाधि हेतु जल्दी से जल्द भूमि उपलब्ध करावे अन्यथा की दशा में हिंदू संगठन एवं समस्त हिंदू समाज द्वारा सैलाना में भारी धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
इस अवसर पर सैलाना व आसपास क्षेत्र के हिंदू संगठन के कार्यकर्ता व समस्त हिंदू समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहा।
ज्ञापन देते समय एसडीएम ने कहा
एसडीएम मनीष जैन द्वारा बताया गया की कोटड़ा में गौशाला की 20 बीघा जमीन है वहां गोवंश गाढ़ सकते है और कोई समस्या यदि वहां होती है तो प्रशासन हर संभव मदद करेगा।