-->
रतलाम: अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते धार के तीन युवक बिलपांक पुलिस द्वारा गिरफ्तार।

रतलाम: अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते धार के तीन युवक बिलपांक पुलिस द्वारा गिरफ्तार।

रतलाम डेस्क

रतलाम - बिलपांक पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए की तस्करी करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी धार जिले के निवासी है ।

बिलपांक पुलिस द्वारा आरोपियों से 54 ग्राम मादक पदार्थ एमडीएमए सहित एक स्विफ्ट कार कुल कीमत तकरीबन सात लाख रुपये का जप्त किया गया है। 

पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सुचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP09DE1925  में तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए लेकर जावरा, रतलाम होते हुवे धार की ओर जाने वाले है। 
बिलपांक फंटे पर पुलिस ने घेराबंदी कर सफेद कलर की एक कार क्रमांक आते देखी। कार सवार पुलिस की चेंकिग देखकर गाड़ी भगाने की कोशिश करने लगे । जिन्हे हमराह फोर्स व पंचान की मदद से घेराबंदी कर रोका लिया गया। कार मे सवार व्यक्ति से नाम पता पूछने पर ड्राईवर ने अपना नाम सुनील पिता मदन मण्डलोई, जाति भिलाला उम्र-25 साल निवासी ग्राम रोड़दा चौकी जिराबाद थाना गंधवानी जिला धार, पीछे बैठ व्यक्ति ने उसका नाम शकील पिता शब्बीर हुसैन कुरैशी उम्र-42 साल निवासी जय प्रकाश मार्ग कुम्हार गड्डा धार, थाना कोतवाली धार जिला धार का होना बताया,ड्राईवर के बगल में बैठे व्यक्ति ने उसका नाम अतीक पिता रफीक शेख उम्र-32 साल निवासी गुलमोहर कॉलोनी धार,थाना कोतवाली धार जिला धार बताया।
आरोपी अतीक पिता रफीक शेख की तलाशी लेते उसकी जींस की दाहिने जेब में एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक की में सफेद पावरडरनुमा पदार्थ भरा हुआ मिला। अवैध मादक पदार्थ को इलेक्ट्रानिक तौल कांटे पर रखकर वजन करने पर कुल वजन 54 ग्राम होना पाया । जिसे धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत जप्त कर आरोपीगण के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए कुल वजनी 54 ग्राम कीमती करीबन 1,00,000/- रुपये व स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक-MP09DE1925 कुल कीमती 6,00,000/- रुपये कीमत की जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

प्रकरण में थाना प्रभारी बिलपांक मो. अय्यूब खान, उ.नि. लोकेन्द्रसिह डावर,उ.नि. मुकेश सस्तिया, आरक्षक माखन सिंह , आरक्षक हेमन्त यादव, अमित यादव ,धर्मेन्द्र यादव, संजय सोनी,विनोद सिंगार,कमल मारु की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->