भ्रष्ट कर्मचारी के रिश्वत लेने के मामले में दोषी करार देते हुए विशेष न्यायालय ने सुनाई 4 वर्ष के सश्रम कारावास और 2 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा
Thursday, March 27, 2025
Edit
मामला सैलाना एसडीएम कार्यालय में कार्यरत तत्कालीन रीडर मनीष विजयवर्गीय के रिश्वत लेने का है।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत यह फैसला जिला कोर्ट के विशेष न्यायाधीश आदित्य रावत ने सुनाया।
विशेष लोक अभियोजक कृष्णकांत चौहान के अनुसार 43 वर्षीय अभियुक्त मनीष विजयवर्गीय वर्ष 2018 में सैलाना एसडीएम कार्यालय में रीडर के पद पर कार्यरत थे। शिकायतकर्ता हरिवल्लभ बामनिया, जो खुद राजस्व विभाग के चेनमैन हैं, ने अपने प्लॉट पर मकान निर्माण के लिए ट्यूबवेल खनन की मंजूरी मांगी थी। कई महीनों तक अनुमति न मिलने पर विजयवर्गीय ने उनसे 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
कर्मचारी बामनिया ने 31 दिसंबर 2018 को उज्जैन लोकायुक्त एसपी को शिकायत दी, जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने जांच शुरू की। बातचीत को गुप्त रूप से रिकॉर्ड किया गया, जिसमें विजयवर्गीय ने 3 हजार रुपए में सौदा तय किया। 3 जनवरी 2019 को लोकायुक्त टीम ने सैलाना एसडीएम कार्यालय में ट्रैप कार्रवाई की और विजयवर्गीय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड लिया गया!
अभियुक्त के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति प्राप्त कर 18 जनवरी 2023 को विशेष न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गई!
सुनवाई के बाद न्यायालय ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1981 की धारा 7 के तहत दोषी पाते हुए 4 साल की सजा सुनाई सजा के बाद विजयवर्गीय को जेल भेज दिया गया!