विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सैलाना प्रखंड ने केदारेश्वर महादेव मंदिर जलधारी से छेड़छाड़ करने वालों पर सख्त कार्यवाही के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन।
Wednesday, March 26, 2025
Edit
सैलाना-
मामला सैलाना के आडवानिया स्थित अति प्राचीन केदारेश्वर महादेव मंदिर पर शिवलिंग के आसपास लगी लगभग 40 किलो वजनी पीतल से बनी जलधारी को उखाड़ने का है अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिवलिंग की जलधारी को खोद कर अलग करने का प्रयास किया गया परंतु जलधारी के पूरी तरह जमीन से अलग नहीं होने व वजन अधिक होने के कारण अज्ञात बदमाश उसे वहीं पर छोड़ कर चले गए।इस घटना पर प्रशासन का रवैया अत्यंत उदासीन है प्रशासन द्वारा अब तक कार्यवाही नहीं की गई। ऐसा निंदनीय कृत्य करने वाला आज भी पुलिस की गिरफ्त से दूर खुलेआम घूम रहे है।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दी चेतावनी।
पुलिस प्रशासन ने दो दिवस के भीतर त्वरित कार्यवाही कर अज्ञात व्यक्ति का पता नहीं लगाया तो विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल सैलाना द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।