सैलाना:मीनाक्षी ट्रैवल्स बस केलकच्छ से मंदसौर को जाने वाली दुर्घटनाग्रस्त हुई,बस में यात्री सुरक्षित।
Wednesday, March 26, 2025
Edit
सैलाना-केलकच्छ से मंदसौर रूट पर चलने वाली मीनाक्षी ट्रैवलर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई मंदसौर से वापस आने पर कल शाम को बेड़दा तरफ करीब शाम 6:00 बजे बाद गांव शेरा और टोरी गांव के बीच में अनियंत्रित होकर पुलिया में गिरते गिरते बाल बाल बची । बस ड्राइवर ने गाड़ी को ब्रेक लगाकर नियंत्रण किया। बड़ी दुर्घटना होने से बचाया इसमें बस में सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया।