सैलाना:माधव सेवा न्यास द्वारा निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया।
Tuesday, March 25, 2025
Edit
सैलाना-नगर में बस स्टैंड स्थित राठौर कॉम्प्लेक्स में माधव सेवा न्यास भारत माता मंदिर उज्जैन द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया इस कंप्यूटर केंद्र के माध्यम से क्षेत्र के सुदूर जनजातीय छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को विभिन्न कंप्यूटर कोर्स जैसे बेसिक कंप्यूटर,डीसीए,पीजी डीसीए,टेली अकाउंटिंग आदि कोर्स का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष बलराज भट्ट,संस्था सदस्य श्रीमती स्नेहलता जी, पूर्णकालिक रितेश सोनी, लखन धनगर, रतलाम जिला सह कार्यवाह मोहन राणा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया ततपश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया।
संस्था अध्यक्ष बलराज जी द्वारा छात्र-छात्राओं को उद्बोधन प्रदान कर क्षेत्र में कंप्यूटर सेंटर के उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान समय कंप्यूटर का युग है हर क्षेत्र में कंप्यूटर की आवश्यकता बढ़ती जा रही है जनजातीय क्षेत्र के छात्र-छात्राएं इस कंप्यूटर शिक्षा में पिछड़ ना जाए इस उद्देश्य से संस्था कार्य कर रही है इस क्षेत्र से जुड़ा और भी कोई सेवा कार्य हो तो संस्था उसके लिए भी हमेशा तत्पर हैं सेवित व्यक्ति तब तक खुद सेवा देने वाला बन जाए उस स्तर तक उसकी तरक्की करना यही हमारा मूल मंत्र है।
इस कार्यक्रम का संचालन जिला सेवा प्रमुख पवन कसेरा द्वारा किया गया आभार डॉ प्रशांत दवे ने माना। इस अवसर पर न्यास पूर्णकालिक योगेश जाट, विजेंद्र सिंह,सुरेश वर्मा,संगीता जैन,सौरभ रांका,प्रीतेश चंडालिया,बंटी ग्वालियरी,ज्योति चौधरी उपस्थित रहे।