इंदौर: चार दिन बंद रहेंगी मांस मटन की दुकानें ।
Sunday, March 30, 2025
Edit
इंदौर - नगर में चार दिन मांस मटन की दुकानें बंद रहेंगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आदेश जारी किया है। साथ ही यह भी कहा है कि यदि आदेश नहीं माना जाता है तो दुकानदारों पर निगम द्वारा सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।
इन दिनों के लिए जारी किया गया है आदेश
मांस मटन की दुकानों को बंद रखने का आदेश 30 मार्च यानी गुड़ी पड़वा /चेटी चंड, 6 अप्रैल रामनवमी, 10 अप्रैल महावीर जयंती, 12 मई को बुद्ध जयंती के लिए जारी किया गया है। इन दिनों नगर निगम की सीमा में मांस मटन की दुकानें बंद रखी जाएंगी।