सैलाना-बाजना के परीक्षा परिणाम का जिक्र करते हुए शिक्षा के बिगड़ते हालात का मुद्दा विधायक डोडियार ने विधानसभा में उठाया।
Thursday, March 20, 2025
Edit
सैलाना- हाल ही में जारी कक्षा 9वीं एवं 11वीं के परीक्षा परिणाम में सैलाना विधानसभा के सैलाना एवं बाजना विकासखंड में बहुत घटिया रहा है। दोनों विकासखंडों में उत्तीर्ण प्रतिशत करीब 40 रहा है जो जिले में सबसे कम है।विधानसभा क्षेत्र के बिगड़े परीक्षा परिणाम का मुद्दा विधायक डोडियार ने विधानसभा में उठाया। विधायक डोडियार ने सदन में कहा कि आदिवासी अंचल में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में ज़्यादातर शिक्षकों के पद खाली है वही उपलब्ध शिक्षको को छात्रावास अधीक्षक बना दिया जा रहा है ऐसे में जो नाममात्र के शिक्षक होते है उनसे पढ़ाने की जगह ग़ैर शैक्षणिक कार्य करवाए जाते है।नियमित रूप से विषय वार अध्यापन न करवाते हुए विद्यार्थियों की पढ़ाई को बुरी तरह से प्रभावित किया जा रहा हैं जिसका दुष्परिणाम चालू शिक्षण सत्र के हाल ही में घोषित कक्षा 9वीं एवं 11वीं के परीक्षा परिणामों में देखा जा सकता हैं। विधायक डोडियार ने यह भी कहा कि सैलाना विधानसभा में बहुत से शिक्षकों को छात्रावास अधीक्षक बनाए गए हैं। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रावासों में स्थाई छात्रावास अधीक्षक की नियुक्ति कराई जाकर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार किया जावें।