सैलाना: पार्षद ने सांसद से की अंबेडकर मार्ग वाल्मीकि बस्ती में पेयजल हेतु ट्यूबवेल खनन की मांग।
Friday, March 28, 2025
Edit
सैलाना-वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा पार्षद चंद दिनेश पारगी द्वारा वार्ड स्थित अंबेडकर मार्ग में पेयजल हेतु ट्यूबवेल खनन की मांग क्षेत्रीय सांसद अनीता नागरसिंह चौहान से की।पार्षद द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया कि अंबेडकर मार्ग में अनुसूचित जाति वर्ग के लोग निवास करते हैं इस क्षेत्र में पेयजल का बड़ा संकट है मेरे द्वारा नगर परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार क्षेत्र की जनता को जल संकट से छुटकारा दिलाने के लिए पत्र के माध्यम से ट्यूबवेल खनन की मांग की गई। किंतु नगर परिषद के जिम्मेदारों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया। मेरे वार्ड के नागरिक जल संकट से जूझ रहे है वर्तमान में गर्मी का मौसम प्रारंभ हो चुका है जिससे जल संकट और भी अधिक बढ़ गया है ऐसी स्थिति में ट्यूबवेल खनन करवाना आवश्यक है। सांसद निधि से एक ट्यूबवेल खनन करने की अनुमति अनुशंसा प्रदान करें जिससे वार्ड के नागरिकों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके।