सैलाना:ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी अवसर होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि तुषार कोठारी।
Sunday, March 23, 2025
Edit
सैलाना - आज प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के युग में भी प्रिंट मीडिया का अपना अलग स्थान है। ग्रामीण अंचल में समाचारों का स्कोप बढ़ रहा है। पत्रकारिता के लिए सूत्र देते हुए कहा कि 5 W एवं 1 H को ध्यान में रखना चाहिए 5 डब्ल्यू का विस्तार व्हाट, वेअर, व्हेन, हू, व्हाय एवं हाऊ, क्या, कहां, कब, कैसे, क्यों और कैसे जैसे बिंदुओं से समाचार में पूर्णता और विश्वसनीयता आती है।
यह विचार असेंबली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट्स सैलाना इकाई द्वारा चंडालिया फार्म हाउस पर आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश कानूनी सलाहकार तुषार कोठारी ने व्यक्त कीए।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरुआत की। समारोह को असेंबली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट्स के जिला अध्यक्ष राकेश सोनी ने संबोधित करते हुए सभी पत्रकारों से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया समारोह को पूर्व पत्रकार एवं समाज सेवी अशोक चंडालिया, एडवोकेट कांतिलाल राठौड़, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी, जे.ई. श्याम रायकवार, श्याम धाकड़, अमृत परिहार,प्रितेष जैन, कृष्णकांत मालवीय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर तहसीलदार कैलाश कन्नौज, नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत, ए.एस.आई शिवजी यादव
रवि ग्वाले, योगेश तंवर, आनन्द बैरागी, शंकरलाल पाटीदार, ब्रजेष राठौर, जितेन्द्र शर्मा,विजय बैरागी, नितेश सोनी आदी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सुनील परिहार ने किया तथा आभार ब्लॉक अध्यक्ष नितेश राठौड़ ने माना।