अलीराजपुर:"ऑपरेशन लुक-आउट" के अंतर्गत संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त निगरानी बदमाशों की गतिविधियों का व्यापक सत्यापन।
Tuesday, April 29, 2025
Edit
संवाददाता- वैभव जाधव
अलीराजपुर- पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा बताया गया कि दिनांक 27 अप्रैल, 2025 को संपूर्ण जिले में "ऑपरेशन लुक-आउट" का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे सूचीबद्ध निगरानी बदमाशों के वर्तमान गतिविधियों की तस्दीक करना तथा उनका रिकॉर्ड अपडेट कर उनके आपराधिक प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना था।
"ऑपरेशन लुक-आउट" अभियान के क्रियान्वयन की रूपरेखा: सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र के समस्त निगरानी बदमाशों को थाने पर बुलाकर निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें: बदमाशों का नवीनतम फोटोग्राफ संकलित किया जाए। निर्धारित प्रारूप में उनके फिंगर प्रिंट लेकर हिस्टीशीट फाइल में संलग्न किया जाए। भारतीय आपराधिक न्याय प्रणाली पोर्टल (ICJS) से संबंधित अद्यतन अपराध विवरण प्राप्त कर, हिस्टीशीट में आवश्यक प्रविष्टियाँ की जाएं।
साथ ही निगरानी बदमाशों से उनके:
वर्तमान गुजर-बसर के साधनों,
संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों,
आवागमन क्षेत्रों,
जो बदमाश वर्तमान में जिले से बाहर अन्य जिलों अथवा राज्यों में निवासरत पाए गए, उनके वर्तमान पते एवं गतिविधियों की जानकारी भी संकलित की गई।
इसके उपरांत समस्त निगरानी बदमाशों को एकत्रित कर सदाचरण बनाए रखने तथा भविष्य में आपराधिक गतिविधियों से पूर्णत: विरत रहने हेतु सख्त चेतावनी प्रदान की गई।
अभियान का संचालन:
"ऑपरेशन लुक-आउट" का संचालन प्रातः 08:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक किया गया।
संपूर्ण अभियान के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल रहे।
अनुविभागीय स्तर पर दायित्व निम्नानुसार वितरित किए गए:
थाना अलीराजपुर, चांदपुर एवं कट्ठीवाड़ा: अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार।
थाना आजादनगर, उदयगढ़ एवं बोरी: अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री नीरज नामदेव।
थाना जोबट, आंबुआ एवं नानपुर: उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री सतीश द्विवेदी।
संपूर्ण जिले में अभियान का निष्कर्ष:
कुल 112 निगरानी बदमाशों की गतिविधियों का सत्यापन किया गया, जिसमें:10 बदमाश वर्तमान में जेल में निरुद्ध पाए गए।04 बदमाश जिलाबदर होकर जिले से बाहर पाए गए।27 बदमाश अन्य जिलों अथवा राज्यों में रोजगार अथवा अन्य कार्य हेतु निवासरत पाए गए।11 बदमाश अपने पते से फरार पाए गए।03 बदमाश न्यायालयीन माफी अथवा पैरोल पर पाए गए।57 बदमाश थाने पर स्वयं उपस्थित हुए, जिनकी पूछताछ कर हिस्टीशीट अद्यतन की गई।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि "ऑपरेशन लुक-आउट" के माध्यम से संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त निगरानी बदमाशों के वर्तमान गतिविधियों का गहन विश्लेषण कर उनकी निगरानी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। उक्त बदमाशों को यह भी आभास कराया गया कि वे निरंतर पुलिस के निगरानी में हैं तथा भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त श्री व्यास ने यह भी निर्देशित किया कि थाना प्रभारियों द्वारा निगरानी बदमाशों की सतत निगरानी एवं नियमित सत्यापन की प्रक्रिया को अनवरत जारी रखा जाए, जिससे जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनी रहे।