-->
बैतूल:यूसीमास की 20वीं स्टेट लेवल प्रतियोगिता में शामिल हुए बैतूल के गणितज्ञ

बैतूल:यूसीमास की 20वीं स्टेट लेवल प्रतियोगिता में शामिल हुए बैतूल के गणितज्ञ

बैतूल डेस्क

रचित नागले बने चैम्पीयन, लाव्यांश मांडवे, अम्बर वैद्य, मानूषी अडलक, नक्श गुप्ता, गीत सलूजा, आदविक प्रजापति टॉप 5 में एवं 23 बच्चे मेरिट लिस्ट में

बैतूल- इंदौर में यूसीमास की 20वीं स्टेट लेवल प्रतियोगिता बॉस्केट बॉल कॉम्पलेक्स के हॉल 1 एवं 2 में आयोजित हुई जिसमें बैतूल के रचित नागले चैम्पीयन सहित लाव्यांश मांडवे, अम्बर वैद्य, मानूषी अडलक, नक्श गुप्ता, गीत सलूजा, आदविक प्रजापति टॉप 5 में रहे। जिन्हें 27 अप्रैल को रविन्द्र नाट्य गृह इंदौर में आयोजित भव्य पुरूस्कार वितरण समारोह में ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समर्पित यूसीमास शिक्षिका के रूप में कार्य करने के लिए मोमेन्टो, लिजेन्ड ऑफ यूसीमास का आई.डी. कार्ड एवं जैकेट देकर यूसीमास बैतूल की कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले को भी भव्य आयोजन में सम्मानित किया गया।
यूसीमास ग्रो-वेल अबेकस एकेडमी के मैनेजिंग डायरेटर राजू महाले ने बताया कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी इस आयोजन में बैतूल एवं बगडोना एकेडमी के 80 नन्हें गणितज्ञों ने विगत तीन माह से भी अधिक समय से प्रेक्टिस कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में यूसीमास कोर्स में रजिस्टर्ड मध्यप्रदेश के 5000 से भी अधिक 5 से 13 आयु वर्ग के कुल 200 सेन्टर्स के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर मेंटल एवं अबेकस टूल के माध्यम से गणित के 200 सवालों को लिखित में हल करने की इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी अद्वितीय गणितीय कला का प्रदर्शन किया। विजेता रहे छात्रों को 27 अप्रैल को रविन्द्र नाट्य गृह, इंदौर में सम्मानीत किया। बैतूल में एक चैम्पीयन, 6 टॉप 5 सहित 23 प्रतियोगी ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर जिले का नाम गौरवान्वित किया।
मेरिट लिस्ट छात्रों में कश्यप बावसे, किर्ती नागले आनवी मालवीया, आरव देशमुख, अबीर विश्वकर्मा, आदविक देशमुख, दक्ष साबले, दीपांशा नागले, दिशा अडलक, दिव्यांशी पवार, ग्याना यादव, हर्ष लोखण्डे, हिरांशु कालभोर, रितिक मरकाम, जयेश साहू, कनक चौरे, ख्याति पाटिल, नुपुर कालभोर, प्रगति इवने, सार्थक नाईक, चार्विक परमार, कनिष्क राऊत, निष्ठा कश्यप शामिल रहे। इनके अलावा 44 छात्रों को कान्सुलेशन पुरूस्कार की ट्राफी प्रदान की गई। 
- बगडोना कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती बबली बिन्झाडे का भी हुआ सम्मान
जिस प्रकार स्टेल लेवल में यूसीमास छात्रों की प्रतियोगिता होती है उसी प्रकार यूसीमास कोर्स इंस्ट्रक्टर (शिक्षक/शिक्षिकाओं) की भी प्रतियोगिता होती है जिसमें यूसीमास-ग्रोवेल अबेकस एकेडमी बगडोना की शिक्षिका ने प्रथम रैंक प्राप्त की उन्हें भी ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। बैतूल यूसीमास कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले एवं मैनेजिंग डायरेक्टर राजू महाले सहित एकेडमी स्टाफ ने सभी विजेताओं को जीत की बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं साथ ही इंदौर गये छात्रों के साथ उनके माता/पिता का भी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->