खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप
Thursday, April 17, 2025
Edit
ई-केवाईसी (E-KYC) की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु नया मोबाइल ऐप – "Mera eKYC"
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लाभार्थियों की 100% ई-केवाईसी पूर्ण कराना अनिवार्य किया गया है।
उंगलियों के निशान न आने की समस्या,विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों,अथवा पलायन पर गए सदस्यों के ई-केवाईसी में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए "Mera eKYC" नामक एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। यह ऐप National Informatics Centre द्वारा विकसित किया गया है।
अब लाभार्थी स्वयं ही अपने मोबाइल से घर बैठे आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते हैं।
ऐप से ई-केवाईसी कैसे करें-
1. अपने मोबाइल में Play Store से Mera eKYC ऐप इंस्टॉल करें।
2. आधार संख्या दर्ज करें।
3. कैमरे के माध्यम से चेहरा स्कैन करें।
4. सफलतापूर्वक eKYC करें।
यह सुविधा विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनके फिंगरप्रिंट POS मशीन में सफल नहीं हो पा रहे हैं या जो किसी अन्य स्थान पर निवासरत हैं।
सभी राशन कार्डधारियों से अनुरोध है कि 7 दिनों के भीतर इस ऐप के माध्यम से अपनी ई-केवाईसी पूर्ण करें, ताकि उन्हें आगामी माह से राशन वितरण में कोई बाधा न हो।