सैलाना : युग प्रवर : बाबा साहब अम्बेडकर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया
Tuesday, April 15, 2025
Edit
स्वच्छाग्रहियों का प्रशस्ति पत्र और सुरक्षा किट भेंट कर किया गया सम्मान।
सैलाना-अमृत मंथन व्याख्यानमाला समिति द्वारा बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की 134 वी जन्म जयंती मनाई । इस दौरान युग प्रवर: बाबा साहब अम्बेडकर विषय पर व्याख्यानमाला के साथ स्वच्छाग्रहियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष मनोज सिसोदिया ने सभी पधारे हुए अतिथि व नागरिकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांगीलाल खराड़ी ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ अधिवक्ता और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देवराज सिंह पंवार ने बाबा साहब के जीवन में संघर्ष का मुकाबला कर सफलता प्राप्त करने के कई किस्से उपस्थित श्रोतागणों को सुनाए। उन्होंने बाबा साहब के अध्ययन से लेकर उनके जीवन की हर घटना को विस्तार से बताया।उन्होंने बाबा साहब के ओजस्वी व्यक्तित्व की खूबियां बताते हुए आज के युवाओं को उनके पथ पर चलने की सीख दी। मुख्य वक्ता के उद्बोधन के बाद सैलाना नगर की स्वच्छता में योगदान देने वाले स्वच्छाग्रहियों का प्रशस्ति पत्र और सुरक्षा किट देकर सम्मान किया गया।इसके पश्चात स्वच्छाग्रहियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम सचिव योगेश तंवर ने सभी का आभार व्यक्त किया।