-->
इंदौर: भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सनातन रथ यात्रा का आयोजन करेगी संस्था कर्मअधीन

इंदौर: भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सनातन रथ यात्रा का आयोजन करेगी संस्था कर्मअधीन

इंदौर डेस्क

इंदौर - संस्था कर्मअधीन द्वारा भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर सनातन रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन 29 अप्रैल मंगलवार को शाम 6 बजे अटल द्वार से शुरू होगा।
संस्था के अभिषेक मिश्रा ने बताया कि - रथ यात्रा अटल द्वार से शुरू होकर जीण माता मंदिर , पाटनीपुरा चौराहा होते हुए पुनः अटल द्वार पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा। समापन के बाद महाआरती कर महाप्रसादी वितरण किया जाएगा। मिश्रा ने बताया कि इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी। 
संस्था कर्मअधीन ने सर्व हिंदू समाज से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की विनती की है।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->