-->
अलीराजपुर:विश्व हिन्दू परिषद,धर्म प्रसार विभाग द्वारा जुवारी(उदयगढ) मे पुजारी भगत सम्मेलन का आयोजन किया गया।

अलीराजपुर:विश्व हिन्दू परिषद,धर्म प्रसार विभाग द्वारा जुवारी(उदयगढ) मे पुजारी भगत सम्मेलन का आयोजन किया गया।

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता- वैभव जाधव

अलीराजपुर- विश्व हिन्दू परिषद,धर्म प्रसार विभाग  जिला आलीराजपुर (मालवा प्रान्त)के तत्वाधान में दशा माता मंदिर छोटी जुवारी(उदयगढ) में पुजारी भगत सम्मेलन का आयोजन किया गया, ग्रामीण इलाकों में ईसाई मिशनरी ने सोची समझी साजिश के तहत स्वस्थ्य,शिक्षा व सेवा के नाम पर लगातार धर्मांतरित करने में लगी है। जो हमारी परंपरा को बुरी तरह से प्रभावित करती और हमारे देवी देवता को ना मानना , बाबादेव को ना मानना, हमारे त्यौहार को नहीं मानना आदि शामिल है।

विहिप मालवा प्रान्त धर्म प्रसार  प्रमुख महेश जी काग ने कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ हमको मिलकर लड़ना होगा नहीं तो हम अपना अस्तित्व नहीं बचा पाएंगे । किसी भी प्रकार के प्रलोभन मे न आवे हिन्दू समाज ।  साथ ही पहलगांव में हिन्दूओ पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निदा की और कहा की आतंकियो को  शरण देने वालो का  भी आर्थिक बहिष्कार करना चाहिए। 

अजनार हमारी आपस की लड़ाई के बाद कोई तीसरा बीच में आए तो हम को आपसी लड़ाई भूलकर एक होकर लड़ना होगा धर्म बचेगा तो, देश बचेगा

उक्त कार्यक्रम में विभाग मंत्री पानसिंह जी मावी, जिला धर्मप्रसार प्रमुख मनसुख जी भगत, जिला सत्संग प्रमुख दिनेश जी कनेश, कमरू अजनार , मांगीलाल चौहान कालू भगत,सवालिया भगत, प्रताप , दिलु ड्रायवर वसुनिया तथा लगभग  10 गांव के भगत पुजारी ग्रामीण जन उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री प्रदीप हटीला ने किया।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->