सैलाना:छात्र-छात्राओं की आधार संबंधी समस्या को लेकर जयस भील एकता मिशन ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
Saturday, April 26, 2025
Edit
सैलाना-आगामी नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र-छात्राओं की आधार संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आधार केंद्रों को तत्काल शुरू करने के लिए जय आदिवासी युवा संगठन भील एकता मिशन ने ज्ञापन दिया। जयस भील एकता मिशन के अध्यक्ष संस्थापक अध्यक्ष एवं विधायक कमलेश्वर डोडियार के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं द्वारा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम सैलाना एसडीएम मनीष जैन को दिए ज्ञापन में बताया कि जिले के सैलाना और बाजना विकासखण्ड आदिवासी बाहुल क्षेत्र हैं जहां ज्यादातर लोग गरीब और अनपढ़ होने के साथ ही सुदूर गांवों में रहते हैं। वहीं आगामी जुलाई से नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 शुरू होने जा रहा है जिसके लिए विद्यालयों में एवं छात्रावासों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड दस्तावेज अत्यावश्यक होता है। ज्ञापन में यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने बच्चों के साथ आधार कार्ड बनाने एवं त्रुटि सुधारने के लिए सैलाना और रतलाम के डाकघर कार्यालयों पर रोज हजारों की संख्या में लाइन में लग रहे हैं जहां केवल करीब 20 लोगों के ही टारगेट ओरिंएंटेड आधार कार्य किया जा रहे है। बाकी के हजारों लोग सैलाना और रतलाम के डाकघरों पर आधी रात से पहुंचकर लाइन में इंतजार कर वापस हताश, निराश और परेशान होकर लौट जा रहे हैं इस प्रकार आधार केंद्रों की सुविधा नहीं होने से हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने से वंचित हो जाएंगे।
ज्ञापन के दौरान भील एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आधार संबंधी समस्याओं को लेकर हमारे क्षेत्र (सैलाना,बाजना एवं रावटी) के छात्र-छात्राओं में भयंकर आक्रोश व्याप्त हैं जो कभी भी उग्र आंदोलन में तब्दील हो सकता है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि जिले के आदिवासी अंचल सैलाना, बाजना एवं रावटी के तहसील, लोकसेवा केंद्र, जनपद, अस्पताल, कृषि मंडी, आईटीआई एवं एमपीईबी जैसे शासकीय कार्यालयों में ई-गवर्नेंस के लिए आधार केन्द्रों का संचालन तत्काल शुरू करवाने की मांग की।