सैलाना:इस्लामिक आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई के लिए समस्त हिंदू समाज ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा।।
Saturday, April 26, 2025
Edit
आतंकी हमले के विरोध में सैलाना नगर रहा पूर्ण रूप से बंद।
विरोध में जला पाकिस्तान का पुतला लगे मुर्दाबाद के नारे ।
सैलाना-पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में समस्त हिंदू समाज पैलेस चौराहा सैलाना पर एकत्र हुआ यहां से पैदल रैली के रूप में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बस स्टैंड पहुंच पाकिस्तान का पुतला दहन किया व पुलिस थाना सैलाना में अनुविभागीय अधिकारी सैलाना मनीष जैन को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की 22 अप्रैल 2025 को भारत के जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से घूमने आए पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें मौत के घाट उतारा ये पाकिस्तान और वहां के आतंकवादी संगठनों की छटपटाहट और उनकी मानवता के विरुद्ध कुंठित मानसिकता को परिलक्षित करते एक अक्षम्य अपराध का उदाहरण है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए इस कायराना आतंकी हमले की समस्त हिंदू समाज घोर निंदा और भर्त्सना के साथ ही कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करता है जिस प्रकार वहां आतंकवादियों ने कुकृत्य किया भारत में इस्लामिक आतंकवाद का इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता। ये आतंकी हमला इनके समाप्त होते अस्तित्व व इनके मन में फैला डर है। इससे पहले भी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा भी इनके असहिष्णु चरित्र को उजागर करती है हिंदुओं के प्रति लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में इस प्रकार की हिंसा की जा रही है जो अत्यंत निंदनीय है हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों और उन्हें पनपने का अवसर देने वाले उनके आकाओं के विरुद्ध जल्द से जल्द कठोर से कठोर कार्रवाई करें,इन दरिंदों को फांसी देने और इनके पनपने में सहयोग करने वालों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की आवश्यकता है साथ ही हम सरकार से मांग करते हैं कि देश के अलग-अलग 15 राज्यों के दिव्यागत हुए 25 हिंदू पर्यटक जो कि अपने परिवार के चिराग व मुखिया थे उनके परिवार को संबल प्रदान करने के लिए आर्थिक सहयोग और रोजगार के संसाधन उपलब्ध करवाए ताकि उनके परिवार को मानसिक संबल मिल सके। इस ज्ञापन में सैलाना नगर के सभी गणमान्य नागरिक व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।