-->
पहलगाम आतंकवादी हमले के गुनहगारों का समूल खत्मा हो व्यापारी एसोसिएशन सैलाना

पहलगाम आतंकवादी हमले के गुनहगारों का समूल खत्मा हो व्यापारी एसोसिएशन सैलाना

रतलाम डेस्क

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में व्यापारी एसोसिएशन सैलाना ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप आतंकवाद के समूल खात्मे की मांग।

सैलाना-धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर में धर्म पूछ कर 27 पर्यटकों की पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या के विरोध में सैलाना  व्यापारी एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम सैलाना अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन को सौंपा।
तय समय अनुसार सैलाना नगर के समस्त व्यापारी बंधु राजवाड़ा चौक पर एकत्रित हुए वहां से वाहन रेली के रूप में नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे तत्पश्चात मंडी व्यापारी संगठन के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया, किराना व्यापारी संघ के संजय मांडोत ने घटना के संबंध में व्यापारियों की ओर से अपनी बात रखी ज्ञापन सौंपते हुए सभी सदस्यों ने पुर जोर तरीके से वीभत्स घटना पर आक्रोश व्यक्त कर देश के प्रधानमंत्री से यह मांग रखी कि,इस वीभत्स आतंकवादी घटना को अंजाम देने वाले सभी गुनहगारों को जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस घटना के जिम्मेदार हे उन्हें ऐसी सजा मिले कि दोबारा कोई ऐसा घृणित कार्य करने की हिम्मत न करे। इस ज्ञापन में सैलाना नगर के समस्त व्यापारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे ज्ञापन का वाचन व्यापारी संघ के वरिष्ठ सदस्य झमकलाल सियाल ने किया,संचालन पियूष जैन तथा इस भीषण गर्मी में ज्ञापन के लिए आए सभी व्यापारीयों का आभार सर्राफा व्यापारी संघ के मनीष ग्वालियरी ने माना । इस अवसर पर बड़ी संख्या में सैलाना नगर के व्यापारीगण उपस्थित रहे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->