धामनोद शहर में कुत्तों का आतंक आए दिन ले रहे पालतू मवेशियों की जान
Saturday, April 19, 2025
Edit
धामनोद-पिछले कुछ दिनों से धामनोद नगर में हिंसक कुत्तों के झुंड का आतंक काफी बढ़ गया है। हिंसक कुत्तों के झुंड ने कई बकरियों एवं गाय के बछड़ों को अपना शिकार बनाया है। ग्रामीणों द्वारा सीएमओ को भी इस बारे में पूर्व में अवगत करवा दिया गया है। बावजूद इसके अब तक उक्त समस्या को हल करने की दिशा में सीएमओ द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और इसी का कारण है कि कल फिर कुत्तों के एक हिंसक झुंड ने गाय के एक छोटे बछड़े को मार डाला।
यहां जिम्मेदार अधिकारियों की यह घोर लापरवाही ही कही जाएगी कि पहले इस प्रकार की घटना होने के बाद रहवासियों द्वारा अवगत करवा देने के बावजूद भी अब तक वे मात्र हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे व कल फिर से उसी प्रकार की घटना की पुनरावृति हो गई।जिस प्रकार कुत्तों के झुंड मवेशियों पर हमला कर हिंसक है कल को कोई इंसानी बच्चा इनका शिकार होता है तो भी अधिकारियों का यही रवैया रहेगा या फिर जिम्मेदार इस प्रकार की किसी बड़ी घटना घटने का इंतजार कर रहे है??
सीएमओ का गैर जिम्मेदाराना रवैया
मामले में धामनोद सीएमओ पूजा गोयल का रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना है। कल जब दैनिक सवेरा प्रतिनिधि ने उन्हें घटना से अवगत करवा कर जानने की कोशिश की कि क्या कार्यवाही इस मामले में उनके द्वारा की जाएगी तो वे बस नियमानुसार कार्यवाही की बात कह कर बात टालती रही. जब उनसे पूछा गया कि नियमानुसार क्या कार्यवाही की जाएगी तो वे ना नियम बता पाई ना ही ये बता पाई कि नियमानुसार क्या कार्यवाही की जाएगी।
संभवतः सीएमओ गोयल और भी बड़ी घटना घटित होने का इंतजार कर रही है कि अवगत करवाने के बाद भी अब तक हिंसक कुत्तों के झुंड के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।
इस प्रकार मात्र नियम का हवाला देना व नियम ना बता पाना उक्त अधिकारी की प्रशासनिक सुख बुझ पर प्रश्न चिन्ह खड़े करता है।
धामनोद एसडीएम ने दिया कार्यवाही का आश्वासन।
इस विषय को लेकर दैनिक सवेरा प्रतिनिधि द्वारा धामनोद एसडीएम से बात की गई। एसडीएम द्वारा मैटर को सिंसियर बताकर इस विषय में सीएमओ से बात कर कार्रवाई के लिए निर्देश देने की बात कही गई है।