महिला की हत्या करने वालों के खिलाफ जयस भील एकता मिशन ने किया शिवगढ़ थाने का घेराव सोपा ज्ञापन।
Tuesday, July 8, 2025
Edit
मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला के सामूहिक बलात्कार कर हत्या का है।
सैलाना-
शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोवडीपाड़ा में आदिवासी महिला की हत्या के बाद जयस भील एकता मिशन के जिला अध्यक्ष विक्रम चारेल के नेतृत्व में शिवगढ़ थाने का घेराव कर जिला पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी किशोर पाटनवाला को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि रतलाम जिला के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मोवडीपाड़ा निवासी आदिवासी महिला गुड्डी पति कालू सिंघाड़ के साथ सामूहिक बलात्कार कर अत्यंत निर्मम हत्या कर दी गई है यह घटना न केवल निंदनीय है बल्कि कानून व्यवस्था की गंभीर अव्हेलना भी है। ऐसी घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है तथा समाज में भय और असुरक्षा का वातावरण निर्मित करती है।
घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई है जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय मिलने में विलंब हो रहा है।।
ज्ञापन के माध्यम से की गई प्रमुख मांग।
1 घटना की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच कराई जाए।
2 आरोपियों की तत्काल की गिरफ्तारी की जाए।
3 पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं शासन से उचित सहायता प्रदान की जाए।
शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर जयस भील एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने दी जन आंदोलन सहित धरना प्रदर्शन की चेतावनी ।
ज्ञापन आंदोलन के दौरान विधायक प्रतिनिधि कैलाश डामर,जयस भील एकता मिशन के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मदन डामर,राजेश मईडा,मुकेश गामड़,कालू देवदा,जगदीश मईडा,ईश्वर मईडा,तुलसीराम,मोनू डोडियार,दिनेश वसुनिया, कालू पारगी आदि सैंकड़ों भील एकता मिशन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।