सैलाना:छात्रावासी विद्यार्थियों के परिणामों की समीक्षा व नए सत्र शुरू होने पर विधायक ने की अधीक्षकों की बैठक।।

सैलाना:छात्रावासी विद्यार्थियों के परिणामों की समीक्षा व नए सत्र शुरू होने पर विधायक ने की अधीक्षकों की बैठक।।

रतलाम डेस्क 

छात्रावास में बच्चों को मीनू अनुसार मिले भोजन ।।
अधीक्षकों को मुख्यालय पर ही निवास करने के दिए कड़े निर्देश

सैलाना और बाजना विकासखंड में स्थित छात्रावासों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के पीछले सत्र के कमजोर परिणाम की समीक्षा और हाल ही में शुरू हुए सत्र में छात्रावासों की अव्यवस्था में सुधार के लिए विधायक कमलेश्वर डोडियार की अध्यक्षता में सैलाना स्थित सांदीपनि सीएम राइज स्कूल में अधीक्षक अधीक्षिकाओं की बैठक आयोजित हुई। 
विधायक ने छात्रावासों में व्याप्त अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए क्षेत्र संयोजक भास्कर खीची की उपस्थिति में अधीक्षकों को व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए साथ ही छात्रावासों में छात्र छात्राओं को मीनू अनुसार गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने,अधीक्षक अधीक्षिकाओं को हॉस्टल के समीप मुख्यालय पर निवास करने,खेल सामग्री वितरण करने,कंप्यूटर क्लास शुरू करने,बीमारी के दौरान बच्चों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने,नियमित स्वास्थ्य जांचे करने,नियमित रूप से हॉस्टल में पढ़ाई का वातावरण बनाने आदि के सख्त निर्देश दिए।।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->