बैतूल के 9 गणित के धुरन्धर हैदराबाद में हुए सम्मानित

बैतूल के 9 गणित के धुरन्धर हैदराबाद में हुए सम्मानित

बैतूल डेस्क 

यूसीमास की 24वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता हैदराबाद में सम्पन्न रचित नागले चैम्पीयन, अम्बर वैद्य सेकेण्ड, लाव्यांश मांडवे एवं सार्थक नाईक थर्ड पोजिशन

बैतूल - प्रतिवर्ष अलग-अलग राज्यों में आयोजित की जाने वाली यूसीमास की 24वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता इस बार 16 एवं 17 अगस्त 2025 को जी.एम.सी. बालयोगी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, गाचीबोली, हैदराबाद, में आयोजित की गई । प्रतियोगिता में यूसीमास ग्रोवेल अबेकस एकेडमी से 9 प्रतियोगियों ने भाग लिया । 16-अगस्त को सुबह 10 बजे सेकेन्ड राऊण्ड में मध्यप्रदेश की 291 प्रतियोगियों के साथ बैतूल के प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम रात्रि 11 बजे यूसीमास की वेबसाईट पर घोषित किये जिसमें अलग-अलग टर्म एवं उम्र के अनुसार बी.1 ग्रुप में रचित नागले चैम्पीयन, सी.3 में अम्बर वैद्य सेकेण्ड रनरअप एवं हायर टर्म एच. 1 में लाव्यांश मांडवे थर्ड रनरअप, एफ.3 ग्रुप में सार्थक नाईक थर्ड रनरअप रहे इनके अलावा ख्याति पाटिल ए.2, गीत सलूजा बी.2, हर्ष लोखण्डे सी.3, आरव देशमुख बी.3, एवं दिपांशा नागले बी. 2 ने मैरिट की पोजिशन प्राप्त की। ज्ञात हो कि. यह जीत इन्होंने 30 राज्यों के चयनीत 3500 यूसीमास प्रतियोगियों में हासिल की। सभी विजेताओं को 17 अगस्त 2025 की इसी स्थान पर भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए मलेशिया यूसी इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन से डॉ. क्रिस च्यू, यूसमीस इंडिया से श्री स्नेहल कारिया, मध्यप्रदेश यूसीमास से श्री नीरज गोयल, श्रीमती अमृता गोयल एवं अन्य राज्यों के मास्टर फ्रेन्चायसी उपस्थित रहें ।

वही बैतूल के प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करने के लिए यूसीमास बैतूल से यूनिट फ्रेन्चायसी राजू महाले, कोर्स इंस्ट्रक्टर एवं प्रतियोगिता की तैयारी करवाने वाली शिक्षिका श्रीमती संध्या महाले एवं सभी प्रतियोगियों के माता पिता उपस्थित रहें । शिक्षिका श्रीमती संध्या महाले ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 मिनट के कम समय में गणित के 200 सवालों को लिखित में हल करने का लक्ष्य होता है। हमने इस प्रतियोगिता की तैयारी विगत लगभग देढ़ माह पूर्व करवानी शुरू करवाई थी। उन्होंने सभी प्रतियोगियों एवं उनके माता पिता को बधाई एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी ।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->