इंदौर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।

इंदौर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।

इंदौर डेस्क 

करोड़ों रुपए मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

इंदौर-कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जूनी इंदौर तहसील के ग्राम निपानिया में बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।
ग्राम निपानिया स्थित खसरा क्रमांक 31/1, रकबा 43,500 वर्गफीट की भूमि, जो कि शासकीय शहरी सीलिंग के नाम दर्ज है, पर अवैध अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने तत्काल जांच के आदेश दिए।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जूनी इंदौर श्री प्रदीप सोनी और तहसीलदार जूनी इंदौर श्रीमती प्रीति भिसे द्वारा मौके पर जांच की गई। जांच में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया। इसके बाद आज 20 अगस्त 2025 को एसडीओ श्री प्रदीप सोनी के निर्देशन में तहसीलदार, नगर निगम एवं राजस्व अमले की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान ग्राम निपानिया की भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये आंकी गई है, को अतिक्रमण मुक्त कर शासन के नाम पर पुनः सुरक्षित कर लिया गया।
इस कार्रवाई से शासन की बहुमूल्य संपत्ति संरक्षित हुई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->