सकरावदा में नवीन सहकारी समिति का गठन: किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी

सकरावदा में नवीन सहकारी समिति का गठन: किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी

रतलाम डेस्क 

सैलाना/सकरावदा-ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को साकार करते हुए सकरावदा में नई बहुउद्देश्यीय सेवा सहकारी समिति का विधिवत गठन किया गया। इस समिति के शुरू होने से सकरावदा, नारायणगढ़, रामगढ़ और सेमलखेड़ा ग्राम पंचायतों के किसानों को अब खाद-बीज के लिए दूर सरवन तक की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। 

इस ऐतिहासिक अवसर पर किसानों में अपार उत्साह देखा गया, और सभी ने एकमत होकर इस पहल का समर्थन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसने इस शुभ कार्य को और पवित्र बनाया। 

इस अवसर पर सहकारी नेता व जिला महामंत्री किसान मोर्चा  बद्रीलाल चौधरी, मंडल अध्यक्ष पंकज राठौड़, प्रदेश संयोजक शैतान सिंह पटेल, डॉ. प्रदीप शर्मा, मुख्य शाखा प्रबंधक राजेंद्र सिलावट, समिति प्रबंधक सुनीता मालवीय, सुखबीर सिंह चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि शांतिलाल मईड़ा, बद्रीलाल मईड़ा, सरपंच कैलाश खराड़ी और ईश्वर लाल पटेल सहित संस्था के कर्मचारी और खाताधारक उपस्थित रहे।

अपने प्रेरक संबोधन में बद्रीलाल चौधरी ने कहा, "इस समिति का गठन किसानों के लिए एक वरदान है। अब चारों पंचायतों के किसानों को खाद-बीज के लिए सरवन की लंबी और कष्टकारी यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। विशेषकर बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों का अंत होगा। यह किसानों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो आज पूरी हुई है।

"मंडल अध्यक्ष पंकज राठौड़ ने अपने संबोधन में सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह समिति क्षेत्र के किसानों के लिए समृद्धि का नया द्वार खोलेगी। मैं सभी को इस ऐतिहासिक कदम के लिए बधाई देता हूं।

"प्रदेश संयोजक शैतान सिंह पटेल ने समिति के सुचारू संचालन पर बल देते हुए कहा, "यह संस्था न केवल किसानों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि उनकी आर्थिक प्रगति में भी योगदान देगी।"उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और समिति प्रबंधक सुनीता मालवीय के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।

कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए, जिनका उत्साह देखते ही बनता था। सभी ने एकजुट होकर इस आयोजन को यादगार और सफल बनाया। यह नई सहकारी समिति क्षेत्र के किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो उनकी मेहनत को नई दिशा और सुगमता प्रदान करेगी।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->