सैलाना:विधायक कमलेश्वर डोडियार ने उठाया EMRS सैलाना के छात्रावासों की अव्यवस्था का मुद्दा

सैलाना:विधायक कमलेश्वर डोडियार ने उठाया EMRS सैलाना के छात्रावासों की अव्यवस्था का मुद्दा

रतलाम डेस्क 

जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त से की तत्काल कार्रवाई की मांग

सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) सैलाना के बालक और बालिका छात्रावासों में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने इस संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त, उज्जैन संभाग के उपायुक्त, और रतलाम के कलेक्टर को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

विधायक डोडियार ने पत्र में उल्लेख किया कि EMRS सैलाना के छात्रावासों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। बालक छात्रावास में अधीक्षक के निलंबन के बाद से कोई स्थायी नियुक्ति नहीं हुई, जिसके कारण अनुशासन और संचालन प्रभावित हो रहा है। वहीं, बालिका छात्रावास की अधीक्षिका के त्यागपत्र के बाद एक अनुभवहीन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को जिम्मेदारी सौंप दी गई, जिससे वहां भी व्यवस्था बिगड़ गई है।

विधायक डोडियार ने बताया कि दोनों छात्रावासों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिल रहा, साफ-सफाई का अभाव है, और बुनियादी सुविधाओं जैसे बिस्तर, पानी, तेल, और साबुन की कमी है। इससे बच्चों का स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि या तो निलंबित अधीक्षक को बहाल किया जाए या योग्य और अनुभवी अधीक्षक/अधीक्षिका की तत्काल नियुक्ति की जाए। साथ ही, भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता की सख्त निगरानी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

विधायक ने कहा, "छात्रों की समस्याओं को लेकर मैंने पहले भी प्रशासन को अवगत कराया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बच्चों का भविष्य दांव पर है, और यह हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलें।" उन्होंने यह भी बताया कि पिछले माह छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर पैदल रतलाम कलेक्टर से मिलने जा रही थीं, जिन्हें उन्होंने रोककर उनकी मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा था।

स्थानीय समुदाय और अभिभावकों ने विधायक डोडियार के इस प्रयास की सराहना की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर* होंगे। रतलाम के कलेक्टर राजेश बाथम से इस मामले में त्वरित कदम उठाने की अपेक्षा की जा रही है।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->