सैलाना: अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सैलाना पुलिस का एक्शन।

सैलाना: अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सैलाना पुलिस का एक्शन।

रतलाम डेस्क 

सैलाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा,अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) नीलम बघेल, और सैलाना थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह गडरिया के मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

सैलाना थाना के उप निरीक्षक वीर सिंह देवड़ा के नेतृत्व में गठित टीम ने सैलाना-बांसवाड़ा रोड पर पिपलोदा फंटे के पास सुबह 9:00 से 10:00 बजे के बीच चेकिंग के दौरान कार्रवाई की। 

मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध शराब परिवहन की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवराज, पिता प्रेम सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी भूटुनी, थाना ओछा, जिला रतलाम को गिरफ्तार किया।

आरोपी के कब्जे से 12 पेटी देसी प्लेन शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 21,000 रुपये है, और एक बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी, जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है, जब्त की गई। 

इस कार्रवाई में सैलाना थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह गडरिया, धामनोद चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आनंद बागवान, उप निरीक्षक वीर सिंह देवड़ा, साइबर सेल प्रभारी आरक्षक मनमोहन शर्मा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण सूर्यवंशी, आरक्षक विपुल भावसार, राहुल पाटीदार, दिनेश पाटीदार, और मनीष खराडी, मुरली कटरा की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस ने इस कार्रवाई को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्ती से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। आगे भी ऐसी कार्रवाइयों को जारी रखने का संकल्प जताया गया है।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->