पुलिस चौकी धामनोद की बड़ी कार्रवाई: भैंस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, चार फरार
Thursday, September 25, 2025
Edit
रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र में भैंस चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस चौकी धामनोद और सैलाना थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी की गई दो भैंसों और दो बछड़ों को बरामद करने के साथ-साथ एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन भी जब्त किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
घटना का विवरण
दिनांक 16 सितंबर 2025 को फरियादी भारत लाल पिता भंवरलाल चौधरी ने सैलाना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रात करीब 11:00 बजे उनके ग्राम बोदिना स्थित खेत के मकान का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने तीन भैंस और दो भैंस के बछड़े चुरा लिए। फरियादी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज में एक पिकअप वाहन को संदिग्ध रूप से आते-जाते देखा गया। इस शिकायत के आधार पर सैलाना थाने में अपराध क्रमांक 417/25, धारा 331(4) और 305(a) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की कार्रवाई
रतलाम के पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने जिले में मवेशी चोरी की बढ़ती घटनाओं पर गंभीरता दिखाते हुए इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए थे। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा और एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल के नेतृत्व में सैलाना थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम गठित की। इस टीम ने पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड, मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध महिंद्रा बोलेरो पिकअप को रोका गया, जिसमें दो भैंस और दो बछड़े लदे हुए थे। फरियादी भारत लाल को बुलाकर भैंसों और बछड़ों की पहचान कराई गई, जिन्हें उन्होंने अपने मवेशी के रूप में पहचान लिया। इसके बाद पिकअप में सवार ड्राइवर और उसके साथियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने ग्राम बोदिना में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने निम्नलिखित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
● दीपक उर्फ दीपका पिता शम्भु कटारा, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ी सिंगत, चौकी खवासा, थाना थांदला, जिला झाबुआ।
● पप्पू पिता राजू मुनिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी चरपोटीपाड़ा, चौकी खवासा, थाना थांदला, जिला झाबुआ।
● मानसिंह पिता हड़िया मुनिया, उम्र 45 वर्ष, निवासी चरपोटीपाड़ा, थाना थांदला, जिला झाबुआ।
फरार आरोपी
पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को फरार घोषित किया है, जिनकी तलाश जारी है:
● देवीलाल उर्फ देवला पिता जीतू कटारा, निवासी बड़ी सिंगत, चौकी खवासा, थाना थांदला, जिला झाबुआ।
● बालू पिता जीतू कटारा, निवासी बड़ी सिंगत, चौकी खवासा, थाना थांदला, जिला झाबुआ।
● हुक्का उर्फ हुलिया पिता बालू कटारा, निवासी बड़ी सिंगत, चौकी खवासा, थाना थांदला, जिला झाबुआ।
● राहुल पिता बहादुर कटारा, निवासी बड़ी सिंगत, चौकी खवासा, थाना थांदला, जिला झाबुआ।
जब्त सामान
पुलिस ने चोरी के माल और वारदात में इस्तेमाल वाहन को जब्त किया है:
दो भैंस और दो भैंस के बछड़े, जिनकी अनुमानित कीमत 2,50,000 रुपये है।
महिंद्रा बोलेरो पिकअप लोडिंग वाहन, जिसकी अनुमानित कीमत 4,50,000 रुपये है।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
मुख्य आरोपी देवीलाल उर्फ देवला इस चोरी गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। वह अपने साथ अन्य लोगों को शामिल कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। उसके खिलाफ पहले से ही थाना भातपचलाना, थाना बड़नगर और थाना रावटी में चोरी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में पुलिस चौकी धामनोद के प्रभारी उपनिरीक्षक आनंद बागवान, सउनि शंकरसिंह शक्तावत, आरक्षक फकीरचंद (398), आरक्षक तूफान भूरिया (752) और साइबर सेल रतलाम के आरक्षक मयंक व्यास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने कहा, "मवेशी चोरी की घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर समस्या हैं। हमारी टीम ने इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, और जिले में ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।"
आगे की कार्रवाई
पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की पहचान की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।