सकरावदा-नारायणगढ़ में आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर भव्य पथ संचलन, ग्रामीणों ने फूलों से किया स्वागत

सकरावदा-नारायणगढ़ में आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर भव्य पथ संचलन, ग्रामीणों ने फूलों से किया स्वागत

रतलाम डेस्क 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सकरावदा और नारायणगढ़ मंडल में शताब्दी वर्ष के अवसर पर भव्य पथ संचलन निकाला गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी संघ की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाकर भाग लिया,जिसका समापन नारायणगढ़ में हुआ।

संचलन सकरावदा से प्रारंभ होकर महुडी पाड़ा और देवगढ़ होते हुए गांवों का भ्रमण कर नारायणगढ़ पहुंचा। स्वयंसेवकों ने 'जय घोष' के साथ कदम ताल मिलाते हुए पथ संचलन को सफल बनाया। मार्गस्थल पर ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया,जिससे स्वयंसेवकों और स्थानीय निवासियों में अपार उत्साह का संचार हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में जिला सहकार्यवाह विकास जी पाटीदार ने बौद्धिक सत्र को संबोधित किया। उन्होंने संघ की 100 वर्षीय यात्रा पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। विशेष अतिथि के रूप में कारू निनामा(भगत)मंचासीन रहे, जिन्होंने आयोजन की सराहना की।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->