सैलाना: कम भाव मिलने से आक्रोशित किसानों ने मंडी गेट पर उड़ेला ट्राली में भरा प्याज।

सैलाना: कम भाव मिलने से आक्रोशित किसानों ने मंडी गेट पर उड़ेला ट्राली में भरा प्याज।

रतलाम डेस्क 

सैलाना- शुक्रवार सुबह सैलाना कृषि उपज मंडी में प्याज नीलाम करने को लेकर आए किसान उस समय आक्रोशित हो गये जब प्याज की कीमत व्यापारियों ने मात्र एक से डेड़ रुपये प्रति किलो लगायी। आक्रोशित किसानों ने प्याज न बेचकर मंडी के प्रमुख द्वार पर ही ट्रेक्टर ट्राली में भरे प्याज खाली करके अपना विरोध दर्ज करवाया। मामले की सूचना पाकर वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया।
जानकारी के अनुसार आम्बा निवासी घनश्याम पिता हीरालाल पाटीदार, विशाल पिता सुभाष पाटीदार, योगेश पिता छोगालाल पाटीदार, आदित्य पिता देवीलाल प्रजापत, गणपत पाटीदार निवासी ग्राम करिया तथा गोपाल पिता बद्रीलाल पाटीदार निवासी सैलाना के प्याज की बोली कम लगाई गई थी। किसानों को प्याज के गिरते दामों से होने वाले भारी नुकसान के चलते शुक्रवार सुबह सैलाना कृषि उपज मंडी गेट के बाहर आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए किसानों ने ट्रैक्टर–ट्रॉली से अपनी उपज मंडी गेट के सामने सड़क पर उतारकर फेंक दी और वहीं  जाम लगा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर एसडीएम तरुण जैन मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा की। किसानों ने एक ज्ञापन देकर उचित दाम निलामी मे दिलवाने की मांग की। किसानों का कहना है कि मंडियों में प्याज के दाम इतने कम हो गए हैं कि लागत भी नहीं निकल पा रही। परिवहन और मजदूरी का खर्च चुकाना भी मुश्किल हो रहा है। 
बाद में पुलिस व मंडी प्रशासन ने मार्ग खुलवाया और सड़क पर फेंका प्याज जेसीबी की सहायता से हटाया।

अभद्रता करने वाले किसान पर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

हंगामे के दौरान एक किसान ने अधिकारियों के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया। आरोपी किसान अर्जुन पिता मांगीलाल निवासी ग्राम आडवानिया को पुलिस ने हिरासत में लेकर बीएनएसएस की धारा 170 में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

 इस दौरान एसडीओपी नीलम बघेल, थाना प्रभारी पिंकी आकाश, मंडी सचिव रुमान सिंह भयड़िया उपस्थित रहे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->