सैलाना:में मनाई गई मालवा के गांधी प्रभुदयाल गेहलोत की 91वीं जयंती
Tuesday, November 11, 2025
Edit
सैलाना नगर में मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं मालवा के गांधी के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय प्रभुदयाल गेहलोत की 91वीं जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर तहसील कार्यालय परिसर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर उनके परिजनों, कांग्रेसजनों तथा नगर के गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री के परिवारजन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पार्षद एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय गेहलोत के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों ,सादगी, सत्यनिष्ठा और सेवा भाव — को अपनाने का संकल्प लिया।
प्रभुदयाल गेहलोत का योगदान
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय प्रभुदयाल गेहलोत ने अपने जीवनकाल में सामाजिक न्याय, दलित उत्थान, शिक्षा और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का प्रयास किया और सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचाने के लिए कार्य किया।
पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत का संबोधन
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत ने कहा कि “स्वर्गीय प्रभुदयाल गेहलोत सिर्फ मेरे पिता ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के मार्गदर्शक थे। उन्होंने हमेशा जनसेवा को जीवन का ध्येय माना। मैं उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखूंगा। जनता की सेवा ही मेरे लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।”
उन्होंने आगे कहा कि वे अपने पिता की तरह समाज के हर वर्ग की आवाज बनकर कार्य करेंगे और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा कृषि विकास के क्षेत्र में नई योजनाएं लाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता
कार्यक्रम में पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत, राजेश गेहलोत, शेखर गेहलोत, पूर्व मंडी अध्यक्ष शेखर गेहलोत, जगदीश कुमावत, महेंद्र शुक्ला, श्रीराम चौधरी सहित अनेक कांग्रेसजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने स्वर्गीय प्रभुदयाल गेहलोत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगीत के साथ श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई।