रतलाम में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश,फरियादी का बेटा ही निकला आरोपी
Tuesday, November 11, 2025
Edit
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की शुभविवाह कॉलोनी में हुई लाखों की चोरी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि चोरी किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि फरियादी का खुद का 24 वर्षीय बेटा ही निकला। आरोपी ने कर्ज से परेशान होकर अपने ही घर में वारदात को अंजाम दिया था।
एसपी अमित कुमार ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि फरियादी चांदमल जैन निवासी शुभविवाह कॉलोनी ने 10 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 अक्टूबर की रात उनके घर से सोने-चांदी के आभूषण और ₹38,000 नगद चोरी हो गए थे। मामले में अपराध क्रमांक 818/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस 2023 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर संदेह फरियादी के पुत्र सिद्धार्थ जैन पर गया। पूछताछ में पहले उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया।
सिद्धार्थ ने बताया कि वह भारी कर्ज में डूबा था और उससे परेशान होकर उसने घर की छत से प्रवेश कर अलमारी में रखे गहने और नगदी चुरा ली। पकड़े जाने के डर से उसने आभूषण गलवाकर 78 ग्राम की दो सोने की डल्लियां बनवा ली थीं। पुलिस ने आरोपी से दो सोने की डल्लियां और दो चैनें, कुल करीब ₹18 लाख का माल बरामद किया है।
प्रकरण के खुलासे में प्रधान आरक्षक महेंद्र फतरोड़, हेमंत परमार, मुकेश चौहान, मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, अनिल सोलंकी, विपुल भावसार और सायबर सेल के राहुल पाटीदार की भूमिका सराहनीय रही।