सैलाना खाद वितरण में अनियमितताएं को लेकर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कलेक्टर से की जांच की मांग

सैलाना खाद वितरण में अनियमितताएं को लेकर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कलेक्टर से की जांच की मांग

रतलाम डेस्क

सैलाना विधानसभा क्षेत्र में किसानों को खाद वितरण में हो रही अनियमितताओं को लेकर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री मिशा सिंह को आवेदन क्रमांक प्रतिलिपि 452/VIP/2025 के माध्यम से विस्तृत शिकायत दर्ज कराई है।

विधायक डोडियार ने आवेदन में बताया कि सैलाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विभिन्न कृषि सहकारी समितियों में किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिले से खाद की खेप निकलने के बाद जब वह क्षेत्र की समितियों तक पहुंचती है तो उसकी मात्रा में कमी देखी जाती है। कई बार तो खाद और बीज रास्ते में ही गायब हो जाने की शिकायतें सामने आई हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निजी खाद विक्रेता एवं व्यापारी शासन द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं कर रहे, जिससे किसानों से मनमाने दामों पर खाद बेची जा रही है। इन परिस्थितियों के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और समय पर खाद न मिलने से खेती कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

विधायक डोडियार ने जनहित में अनुरोध किया है कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए और किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, सभी निजी विक्रेताओं को शासन द्वारा निर्धारित दर सूची दुकानों पर प्रदर्शित करने के लिए अनिवार्य निर्देश जारी किए जाएं।

उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए की गई कार्रवाई की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके और कृषि कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकें।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->