सैलाना: सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल , में एसआईआर पर कार्यशाला का आयोजन ।
Sunday, November 30, 2025
Edit
सैलाना-सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल में एसआईआर पर विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला का विशेष सत्र संस्था प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा लिया गया । उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का महायज्ञ होता है ,और इस महायज्ञ में हमारी समिधा भी आवश्यक है जो हमें आदर्श नागरिक की पहचान देती है । इसलिए निर्वाचन से संबंधित एसआईआर यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में जानकारी दी जा रही है। ताकि विद्यार्थी इसकी अनिवार्यता , उपयोगिता और आवश्यकता से परिचित हो, और अपने माता - पिता या अन्य परिवार के सदस्यों की इस गणना फॉर्म को भरने में सहायता कर सके ,और इस काम में शासन के निर्देशों का समुचित पालन करे। इसका उद्देश्य है निर्वाचन नामावली में जो नाम रह गए हैं , मृतक व्यक्तियों के नाम हटाना रह गए हैं , या जिनके गलत नाम सूची में हैं, एसआईआर प्रक्रिया से सूची को शुद्ध रूप दिया जा रहा है।
जिन लोगों का जन्म 1 जुलाई 1987 से पहले हुआ है और उनका नाम 2003 की वोटर लिस्ट में है तो उन्हें सिर्फ लिस्ट की कॉपी देनी होगी. लेकिन, अगर ऐसा नहीं है तो दिए गए 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा. जिनका जन्म 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच हुआ है तो उन्हें अपना या माता-पिता का दस्तावेज जमा कराना होगा।
सत्र के अंतर्गत इससे संबंधित निर्वाचन आयोग की साइट से एसआईआर फॉर्म को भरने की प्रक्रिया को समझाया गया ।
कार्यशाला के सत्र समापन पर विद्यालय की विधि साक्षरता क्लब प्रभारी श्वेता नागर ने आभार प्रदर्शन किया।
सत्र में करियर मार्गदर्शन समिति के रवि जोनवेल, ऋषिकांत देवड़ा , एल एन प्रजापत, एवं ओजस क्लब प्रभारी योगेश परमार उपस्थित रहे।