सैलाना : शतप्रतिशत SIR प्रक्रिया पुर्ण करने पर सैलाना सरोकार ग्रुप द्वारा किया गया सम्मान..
Monday, December 1, 2025
Edit
रतलाम डेस्क
सैलाना-मध्य प्रदेश में मतदाता गहन पुनरीक्षण(एस आई आर) का कार्य चल रहा है। इसी के चलते सैलाना नगर में अनुविभागीय अधिकारी व चुनाव आयोग के नेतृत्व में नगर के 15 वार्ड में मतदाता गहन पुनरीक्षण का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। समस्त बी एल ओ द्वारा अपने क्षेत्र का यह कार्य इतने कम समय में पूर्ण कर प्रशंसनीय कार्य किया है, इस प्रकार का उत्कृष्ट कार्य करने पर समस्त बी एल ओ को सम्मानित करने के लिए सैलाना सरोकार ग्रुप द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत में सैलाना अनुविभागीय अधिकारी श्री तरुण जी जैन द्वारा बताया गया कि चुनाव आयोग द्वारा एस.आई.आर. क्यों लाया गया व इसकी क्या आवश्यकता थी। सैलाना क्षेत्र में एस आई आर प्रक्रिया में किस तरह से बी एल ओ द्वारा पुर्ण समर्पण के साथ सैलाना को नं 1 बनाने के उद्देश्य को लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया गया। सैलाना सरोकार ग्रुप के एडमिन व कृषि उपज मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रेश जी चंडालिया द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया व सैलाना सरोकार ग्रुप द्वारा जनता के आवश्यक कार्यों को प्रशासन के साथ साक्षा कर तत्काल निकाकरण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया जा रहा हैं।
ततपश्चात सैलाना सरोकार समुह के उपस्थित सदस्यों द्वारा सैलाना अनुविभागीय अधिकारी श्री जैन को साँफा बाँधकर, साॅल व श्रीफल से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सैलाना नगरीय क्षेत्र के समस्त 15 वार्ड के बी एल ओ अर्पित पाटीदार,श्रीमती अनीता सिसोदिया,श्रीमती नंदू शुक्ला,नाहर सिंह सिसोदिया,जयेश शुक्ला,रितेश यादव,हरीश चौहान,योगेश कसेरा,धर्मेंद्र सिंह राठौर,मुकेश निनामा,सुनील जोशी,विजय कसेरा को समूह के सदस्यों द्वारा शाल,श्रीफल,माला से सम्मानित किया।
साथ ही तहसील कार्यालय में कार्यरत तकनीकि विभाग के कृष्णा जी परमार, उदयपुर जी, रजनीश जी कसेरा व प्रवीण जी कसेरा का भी सम्मान किया गया जिन्होंने मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में टेक्निकल समस्याओ के समाधान के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर संतोष जी धभाई,मनोज जी भंडारी,जितेंद्र सिंह जी राठौर,कृष्ण जी राठौड़,डॉ राहुल जी यादव,ओमप्रकाश जी रजक,डॉ राहुल जी चौधरी,योगेश जी तंवर शेरसिंह राठौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीयूष जी जैन ने किया व आभार व्यक्त हरीश जी सिलावट ने किया।