सैलाना: नगर परिषद अध्यक्ष की सक्रियता से तीन वार्डों को मिलेगी गंदे पेयजल की समस्या से निजात

सैलाना: नगर परिषद अध्यक्ष की सक्रियता से तीन वार्डों को मिलेगी गंदे पेयजल की समस्या से निजात

रतलाम डेस्क 


सैलाना-नगर के वार्ड क्रमांक 4, 5 एवं 6 के नागरिकों को जल्द ही गंदे पेयजल की समस्या से नगरवासियों की स्थायी राहत मिलने जा रही है। बायपास टंकी से रंगवाड़ी मोहल्ला तक बिछाई गई लगभग एक किलोमीटर लंबी पाइपलाइन लगभग दस वर्ष पुरानी हो चुकी है, जिसके कारण आए दिन लीकेज और टूट-फूट की स्थिति बन रही थी। इससे क्षेत्रवासियों को पर्याप्त और शुद्ध पीने का पानी नहीं मिल पा रहा था।

परिषद अध्यक्ष शुक्ला ने किया स्थल निरीक्षण

उक्त समस्या से परेशान वार्डवासियों ने नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला को अवगत कराया। शिकायत मिलने के बाद  अध्यक्ष शुक्ला ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए इस कार्य को अमृत योजना 2.0 में शामिल करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज शर्मा को दिए।

जर्जर हो चुकी पाइपलाइन के कारण कई बार गंदा पानी सप्लाई हो रहा था। बार-बार पाइप फूटने से सड़कों की खुदाई होती थी, जिससे यातायात भी बाधित हो रहा था और रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पहले यह कार्य अमृत योजना 2.0 में शामिल नहीं था, लेकिन अब इसे योजना के तहत स्वीकृति मिल गई है।

नवीन पाइपलाइन से मिलेगा शुद्ध और पर्याप्त पानी

मुख्य न.पा. अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि बायपास टंकी से रंगवाड़ी मोहल्ला तक लगभग एक किलोमीटर लंबी नवीन पाइपलाइन डाली जाएगी। इसके पूरा होने से वार्ड क्रमांक 4, 5 और 6 के रहवासियों को पर्याप्त दबाव के साथ शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। साथ ही बार-बार की खुदाई से भी स्थायी निजात मिलेगी। यह कार्य लगभग एक माह में पूर्ण कर लिया जाएगा और शीघ्र ही युद्धस्तर पर काम प्रारंभ किया जाएगा ।

न.पा. अधिकारी शर्मा के अनुसार निर्देश देने से पहले नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला ने जल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्पष्ट हुआ कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए नवीन पाइपलाइन डालना अत्यंत आवश्यक है।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->