सैलाना: युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर आमजन हुए परेशान।
Monday, December 29, 2025
Edit
सैलाना - हाल ही में मनोनीत भाजपा युवा मोर्चा के नए नवेले प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर के नगर आगमन पर उनकी नजरों में अपने नंबर बढ़वाने व पद पाने की लालसा में लगे नेताओं ने स्वागत सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये अलग बात है कि प्रदेश अध्यक्ष के आगमन और पद लोलुप नेताओं के स्वागत सत्कार से आमजन जरूर परेशान होते दिखे।
थाने के ठीक सामने बने स्वागत मंच व बस स्टैंड के बीचोबीच बने स्वागत मंच की वजह से जाम लगने के कारण नगर के मुख्य मार्ग से रतलाम की ओर जा रहे वाहनों को काफी देर तक पुलिस द्वारा रोके रखा गया व आमजन परेशान होते रहे।
बस स्टैंड से भोई मोहल्ला होते हुए रंगवाड़ी मोहल्ला की ओर जाने वाले रास्ते पर अनुशासन की दुहाई देने वाले भाजपाई नेता लाइन से कई गाड़ियां बीच सड़क पर ही खड़ी कर नवमतदाता कार्यक्रम में चले गए और आमजन निकलने की जद्दोजहद में नेताओं की इस अनुशासनहीनता से परेशान होते रहे।लेकिन, हैरानी की बात यह है कि बीच मार्ग पर बहुत देर तक खड़ी रही बीसियों गाड़ियां एवं परेशान होते लोग नगर में बैठे प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं दिखे।
गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर के रतलाम दौरे के समय भी काफी असुविधा आमजन को हुई थी एवं ये समाचारों की सुर्खियां भी बनी थी।